Advertisment

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में आज बारिश की उम्मीद, अगले सप्ताह से सिस्टम फिर एक्टिव होने की संभावना

MP Rain Alert:मध्यप्रदेश में इस वक्त के मौसम का मिजाज मिलाजुला नजर आ रहा है। कहीं भी मौसम में स्थिरता नजर नहीं दिखाई दे रही है।

author-image
sanjay warude
MP Rain Alert

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में इस वक्त के मौसम का मिजाज मिलाजुला नजर आ रहा है। कहीं भी मौसम में स्थिरता नजर नहीं दिखाई दे रही है। कुछ हिस्सों में मौसम साफ है, तो अधिकांश में तेज या हल्की बारिश हो रही।

Advertisment

मौसम केंद्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, आज यानी बुधवार, 10 सितंबर 2025 को सुबह से सिस्टम में अचानक बदल गया है। जिसके बाद मौसम केद्र की ओर से आधे हिस्से में मध्यम और हल्की बारिश की उम्मीद है।

15 सितंबर के बाद मजबूत होगा सिस्टम

मंगलवार देर शाम तक सामने आए फोरकास्ट के मुताबिक मौसम वैज्ञानिकों की माने तो सिस्टम कमजोर है। जिस वजह से बारिश को लेकर अनिश्चतता बनी हुई है। जिसके मुताबिक, 15 सितंबर के बाद से नया सिस्टम एक्टिव होने की उम्मीद है। जिससे प्रदेशभर में अच्छी बारिश हो सकती है।

जानें किस जिले में कैसा मौसम

- नर्मदापुरम/पचमढ़ी में चमक के साथ मध्यम बारिश अनुमान है।
- बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा/पेंच, हरदा, खंडवा/ओंकारेश्वर, सीहोर, रायसेन/भीमबेटका/सांची, शहडोल/बनासगर बांध, उमरिया/बांधवगढ़, जबलपुर/भेड़ाघाट, कटनी, पन्ना/टीआर, सतना/चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और नरसिंहपुर में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Advertisment

- शहडोल/बनासगर बांध और उमरिया/बांधवगढ़ में बिजली चमकने/गरजने और मध्यम बारिश की संभावना है।

- छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना/चित्रकूट, मैहर, पन्ना/टीआर, विदिशा/उदयगिरि, रायसेन/भीमबेटका/सांची, भोपाल/बैरागढ़, सिंगरौली, पांढुर्णा/पेंच, बालाघाट, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर, सागर, जबलपुर/भेड़ाघाट, मंडला/कान्हा, डिंडोरी, अनूपपुर/अमरकंटक, छतरपुर/खजुराहो, दमोह, कटनी, श्योपुर कलां, शिवपुरी/कूनो राष्ट्रीय उद्यान, ग्वालियर, दतिया/रतनगढ़, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी/ओरछा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है।

देखे मैप...

10 Sep 2025 MP Map

11 Sep 2025 MP Map

12 Sep 2025 MP Map

13 Sep 2025 MP Map

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

मध्यप्रदेश में इन शहरों का बढ़ेगा दायरा: वर्क टू वॉक कॉन्सेप्ट पर बनेंगे टाउनशिप, जहां शिक्षा, इलाज और मनोरंजन भी होगा !

MP Integrated Township Policy

MP Integrated Township Policy 2025: मध्यप्रदेश के नागरिकों को शहरों से बाहर बसाने की तैयारी चल रही है। जिससे प्रदेश के कुछ शहरों का दायरा पहले से अधिक बढ़ जाएगा। यह पूरा होगा वर्क टू वॉक कॉन्सेप्ट के जरिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news bhopal news MP news mp weather today mp weather update mp rain alert narmadapuram news mp imd MP Forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें