/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-rain-alert-monsoon-ki-vidai.webp)
mp-rain-alert-monsoon-ki-vidai
MP Rain Alert Weather Update Monsoon ki Vidai : मध्यप्रदेश में मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। सुबह तेज धूप और अचानक हल्की फुहार हो रही है। मौसम विभाग ने कल से तीन दिन तक कहीं कहीं हल्की बारिश तो कहीं गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है। इस बार रावण दहन पर बारिश के आसार हैं।
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियाँ (मध्य प्रदेश)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/imd-bhopal-29-sep-to-3-oct.webp)
30 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक
(Weather Forecast and Warnings from 30 September 2025 to 3 October 2025)
30 सितंबर 2025
वर्षा वितरण:
कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा
चेतावनी:
कहीं भी विशेष चेतावनी नहीं
1 अक्टूबर 2025
वर्षा वितरण:
अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (Rainfall at most places)
चेतावनी:
गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना (Thunderstorm with Lightning)
2 अक्टूबर 2025
वर्षा वितरण:
अधिकांश स्थानों पर वर्षा
चेतावनी:
गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना
3 अक्टूबर 2025
वर्षा वितरण:
कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा
चेतावनी:
कहीं भी विशेष चेतावनी नहीं
[caption id="attachment_905165" align="alignnone" width="1059"]
भोपाल मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।[/caption]
🟩🔶🟥 रंग कोड (Legends)
हरा रंग (Light Green): कुछ स्थानों पर वर्षा
गहरा हरा (Dark Green): कई स्थानों पर वर्षा
नीला (Blue): अधिकांश स्थानों पर वर्षा
पीला (Yellow): गरज-चमक के साथ वर्षा
नारंगी (Orange): भारी वर्षा (64.5 – 115.5 मिमी)
लाल (Red): बहुत भारी वर्षा (115.6 – 204.4 मिमी)
गहरा लाल (Dark Red): अति भारी वर्षा (204.5 मिमी और उससे अधिक)
मौसम विभाग की चेतावनी
- तेज हवाओं/बिजली गिरने के कारण पेड़ों के गिरने और बिजली आपूर्ति में बाधा।
- कच्चे मकानों और अस्थायी आश्रयों को क्षति पहुंचने का खतरा बढ़ना।
- खेतों में खुले में लोगों व पशुओं के लिए वज्रपात (बिजली गिरने) से जान-माल का खतरा।
इंदौर संभाग के जिलों पर ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में इंदौर संभाग के बड़वानी, आलीराजपुर, धार और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवा चलने की संभावना है।
राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर जैसे बड़े शहरों सहित लगभग पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, उज्जैन, शाजापुर जैसे कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
अगले चार दिन हल्की बरसात के आसार
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। इस दौरान गरज-चमक और तेज हवाओं की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। पांचवें दिन से एक बार फिर तेज बारिश लौटने की संभावना है।
इससे पहले सोमवार को भी कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर से भले ही मानसून की वापसी हो गई हो, लेकिन यहां 9 घंटे में करीब सवा इंच पानी बरस गया। वहीं भोपाल, दतिया, खरगोन, बड़वानी, नर्मदापुरम, मंडला और सागर जिलों में भी हल्की वर्षा हुई।
यह भी पढ़ें: MP News: किसानों के लिए बड़ी राहत, किसानों के खाते में सीधे मिलेगी भावांतर राशि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें