Advertisment

MP Rain Alert School Closed : बारिश और ठंड के चलते एमपी के इन स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

MP Rain Alert School Closed : बारिश और ठंड के चलते एमपी के इन स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश mp-rain-alert-school-closed-holiday-declared-in-these-schools-of-mp-due-to-rain-and-cold-collector-issued-orders-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Rain Alert School Closed : बारिश और ठंड के चलते एमपी के इन स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

भोपाल। MP Rain Alert School Closed  एमपी में बीते दो दिनों से बारिश जारी है। mp weather update ग्वालियर और चंबल जैसे कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज भी 5 संभागों के 32 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी है। यही कारण है कि एमपी के उज्जैन और शाजापुर में कलेक्टर ने आज यानि 27 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है।

Advertisment

खराब हुई फसलों का होगा सर्वे —
आपको बता दें बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के सर्वे के लिए छतरपुर में कलेक्टर ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें छतरपुर में एमपी में सबसे अधिक न्यूनतम पारा गिरा है। साथ ही यहां पर कई गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है।

30 जनवरी तक रहेगा ऐसा ही मौसम —
मौसम विभाग का अनुमान है कि बीते दो दिनों से जो रुक—रुक कर बारिश हो रही है। ये दौर आने वाले करीब 3 दिनों तक यानि 30 जनवरी तक जारी रहेगा। बारिश वाले इलाकों की बात करें तो सतना, रीवा, गुना, दतिया, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, देवास, मुरैना और गुना में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तो वहीं बीते 24 घंटों में भोपाल में 1.22 इंच बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर-चंबल सहित 2 संभागों में ओलावृष्टि का कहर देखने को मिला। जिससे फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई गई है।

26 जनवरी को रुक—रुक कर बारिश —
आपको बता दें गुरुवार यानि 26 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में रुक—रुक बारिश का दौर जारी रहेगा। गणतंंत्र दिवस की छुट्टी होने की वजह से लोग घूमने भी निकले।

Advertisment

उज्जैन और शाजापुर में स्कूलों में अवकाश —
आपको बता दें दो दिन से जारी बारिश और ठंड बढ़ने के कारण एक बार फिर उज्जैन में कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक की कक्षाओं में आज यानि 27 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया गया है। तो वहीं शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा भी कक्षा 5 वी तक की छु​ट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार 27 जनवरी को जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

फिर गिरा तापमान —
आपको बता दें बारिश के चलते तापमान फिर गिरने लगा है। गुरुवार को दिन का तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में 19.4 डिग्री तापमान रहा। उज्जैन, धार, गुना, राजगढ़, नौगांव में भी पारा काफी कम रहा। यहां 20 डिग्री के नीच तापमान दर्ज किया गया।

आज भी 33 जिलों में बारिश के आसार —
मौसम विभाग ने आज यानि शुक्रवार को भी भोपाल-इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 33 जिलों में बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी की मानें तो शनिवार से एक सिस्टम फिर प्रदेश में फिर एक्टिव होने वाला है। जिसके चलते फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

Advertisment

mp weather today mp weather mp weather forcast mp rain and cold mp-rain-alert-school-closed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें