हाइलाइट्स
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम फिर होगा एक्टिव
- बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय
- 15 अगस्त से अच्छी बारिश की संभावना
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। जिससे प्रदेश के 11 जिलों में लंबे समय बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है। बुधवार, 13 अगस्त 2025 से फिर मानसून एक्टिव होने के आसार जताए जा रहे है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक ट्रफ और दो चक्रवाती परिसंचरण प्रणालियों (साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम) के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। इसके अलावा, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो रहा है। जिससे 15 अगस्त से लगातार तेज़ बारिश होने का अनुमान है।
अगले 24 घंटे यहां भारी बारिश होगी
मंगलवार को अगले 24 घंटे में प्रदेश के जिन 11 जिलों में भारी बारिश होना है, जबलपुर, छतरपुर, सतना, मैहर, दमोह, कटनी, पन्ना, रीवा, बालाघाट, सिवनी और मंडला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अगले दो दिन इन संभाग में बारिश
13 अगस्त को दक्षिणी जिलों में बारिश होगी, इसके प्रभाव से भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी मौसम बदलेगा। 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, और जबलपुर संभाग में तेज बारिश की उम्मीद है।
देखें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम ?
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में झंडा वंदन करेंगे सीएम मोहन यादव, जानें आपके जिले में कौन फहराएगा तिरंगा
Independence Day: मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। शासन ने सूची जारी की है कि कौन मंत्री कहां पर तिरंगा फहराएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 अगस्त को भोपाल में तिरंगा फहराएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…