MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का पैटर्न बदल गया है। एक सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश कम होगी। आज प्रदेश के कुछ जिलों में हैवी रेन अलर्ट है। गणेश चतुर्थी पर भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार, 26 अगस्त 2025 से बारिश का पैटर्न बदल गया है। क्योंकि मध्यप्रदेश में एक सिस्टम कमजोर पड़ गया है। ऐसे में भोपाल मेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले तीन दिन हल्की बारिश की संभावना
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले तीन दिन तक कुछ ही जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।
कोटा पूरा होने में बचा डेढ़ इंच बारिश
प्रदेश में अभी तक औसतन 35.5 इंच यानी करीब 96% बारिश हो चुकी है। राज्य की औसत सालाना बारिश का कोटा 37 इंच है। ऐसे में कोटा पूरा होने में अब सिर्फ डेढ़ इंच बारिश कम रह गई है।