Advertisment

MP Rain Alert: सीजन का पहला मावठा, भोपाल-इंदौर-उज्जैन में बारिश, बरसे ओले, बिजली गिरने से चार की मौत

सीजन का पहला मावठा, भोपाल-इंदौर-उज्जैन में बारिश, बरसे ओले, बिजली गिरने से चार की मौत, 29 नवंबर तक इन 14 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

author-image
Preeti Dwivedi
MP Rain Alert: सीजन का पहला मावठा, भोपाल-इंदौर-उज्जैन में बारिश, बरसे ओले, बिजली गिरने से चार की मौत

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरने से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर है। बारिश ने सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट ला दी है। 29 नवंबर तक मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, उज्जैन इंदौर में बारिश दर्ज की गई है। तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवायजरी जारी कर दी है।

यहां गिरा पानी

बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत धार, झाबुआ, बड़वानी, मंदसौर में भी गिरा पानी है। तो वहीं अलग-अलग जगह बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है।

कहां कितना गिरा पारा

बीते 24 घंटों के दौरान ग्वालियर में 11.1, दतिया में 10.4 ,भोपाल में 13.9 डिग्री, सागर में 13.9, बैतूल,में 13.8, धार में 14.7, गुना में 13.2, नर्मदापुरम में 15.8, इंदौर में 18.6,खंडवा में 14.4 डिग्री, खरगोन में 14.0, पचमढ़ी में 10.4, रायसेन में 11.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1728975676500480142

बीतेे 24 घंटों का हाल बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के भोपाल, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, देवास, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ जिले में बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह, सिवनी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं पन्ना, सतना, रीवा, शहडोल, कटनी ऐसे जिले हैं जहां पर इस बारिश का असर देखने को नहीं मिलेगा।

अगले 24 घंटों में इन 14 जिलों में ओले का अनुमान

आईएमडी भोपाल द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन और देवास में भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी चलने की आशंका है।

Advertisment

आंधी के बारिश के आसार

बुरहानपुर, खंडवा, मंदसौर, रतलाम, सीहोर, और हरदा में गरज चमक के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि के अलावा 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग में यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

mp-heavy-rain-alert

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

  • घर के अंदर रहें।
  • यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • कांक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बोर्ड से निकाल दें।
  • तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

किसानों के लिए एडवाइजरी

  • मौसम विभाग ने 29 नवंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों को जल्द से जल्द काटने को लेकर चेतावनी जारी की है। तो वहीं सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए कहा गया है।
  • केले के गुच्छों को बांस की डंडियों या पॉलीप्रोपाइलीन की डंडियों से सहारा दें।
  • नई रोपी गई सब्जियों लता वाली सब्जियों को सहारा दें।
  • बागवानी की फसलों में यांत्रिक क्षति को रोकने के लिए हेलनेट का उपयोग करें।
  • सिंचाई और किसी भी प्रकार के रासायनिक छिड़काव से बचें।
Advertisment
mp weather update today mp weather mp rain alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें