हाइलाइट्स
-
मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा
-
कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
-
एमपी में दो सिस्टम करा रहे बारिश
MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी पूरे प्रदेश में बादल आफत बनकर बरसेंगे। राजधानी भोपाल में तड़के से बारिश हो रही है।
आपको बता दें कि फिलहाल MP दो बड़े सिस्टम एक्टिव हैं, जो कि आज यानी रविवार को जमकर बारिश कराएंगे। वहीं जोरदार बारिश होने की वजह प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं और 10 बांध फुल हो चुके हैं।
44 दिन के सीजन में हुई इतनी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के 31 जिलों में खूब पानी गिरेगा। कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट भी है। प्रदेश में 44 दिन में ही इस सीजन की 58% यानी 21.6 इंच बारिश अभी चुकी है, जो कि 2.6 इंच से ज्यादा है।
MP में आज आफत बनकर बरसेंगे बादल: इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम#mpweather #weatherupdate #weather #weatherforecast #mpweatherupdate #mousam #mousam_vibhag_samachar #barish #heavyrain #heavyraininmp #madhyapradesh #breakingnews… pic.twitter.com/IId9iwkqUv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम जमकर कराएंगे बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ भी एक्टिव है। आज भी दोनों सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी पूरे प्रदेश में जमकर बारिश (MP Rain Alert) कराएगी। सोमवार को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है।
आज इन जिलों भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मंदसौर, रतलाम, नीमच और गुना में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
सीहोर, राजगढ़, खरगोन, आगर, अशोकनगर, रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर और सागर जिलों में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने के अनुमान हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, विदिशा, नर्मदापुरम, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, धार, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटों में जमकर बारिश हो सकती है।
यहां होगी हल्की बारिश और गरज-चमक
ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दतिया, भिंड, मुरैना, शाजापुर, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, पन्ना, दमोह, कटनी, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं।
भारी बारिश से उफनी नदियां, छलके डैम
आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 3 दिनों से तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिसकी वजह से नदियां उफन गईं हैं और 10 बड़े डैम भी छलक उठे हैं। बात करें भोपाल के तालाब की तो बड़ा तालाब भी फुल हो चुका है।
इन डैमों के खुले हुए हैं गेट
– भदभदा डैम
– कलियासोत डैम
– कोलार डैम
– नर्मदापुरम में तवा डैम
– अशोकनगर में राजघाट डैम
– जबलपुर में बरगी डैम
– रायसेन के बारना डैम
– विदिशा में हलाली डैम
– छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम
ये खबर भी पढ़ें: दमोह में सीएम मोहन यादव का किसानों से निवेदन: अपनी असली पूंजी संजोए रखें, जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की