Advertisment

MP Rain Alert: भोपाल में तेज बारिश, बैतूल में सवा इंच, रतलाम-छिंदवाड़ा में गिरा 1-1 इंच पानी, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। कई जिलों में कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। भोपाल में 19 सितंबर, शुक्रवार रात को तेज बारिश हुई।

author-image
Rahul Garhwal
MP Rain Alert Bhopal MP Weather Update aaj ka mousam hindi news

हाइलाइट्स

  • MP में बदला मौसम का मिजाज
  • राजधानी भोपाल में तेज बारिश
  • कई जिलों में हल्की बारिश
Advertisment

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 सितंबर, शुक्रवार को देर शाम तेज बारिश हुई। करीब 40 मिनट भारी बारिश हुई। प्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। बैतूल में सवा इंच और रतलाम और छिंदवाड़ा में 1-1 इंच पानी बरसा। नर्मदापुरम के पचमढ़ी, शिवपुरी, जबलपुर, छतकपुर के नौगांव, बड़वानी और सीधी में भी हल्की बारिश हुई।

बड़वानी के सेंधवा में डेढ़ घंटे बारिश

[caption id="attachment_898257" align="alignnone" width="941"]sendhwa rain सेंधवा में पहाड़ों से बहा झरना[/caption]

बड़वानी के सेंधवा में मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे के बिजासन घाट इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से पहाड़ों से झरना बहने लगा। कई जगहों पर सड़कें पानी में डूब गईं।

Advertisment

चंबल नदी में 2 लोग बहे

[caption id="attachment_898269" align="alignnone" width="906"]mandsour rain चंबल नदी के पुल पर लटका पिकअप[/caption]

मंदसौर के सीतामऊ इलाके में एक पिकअप चंबल नदी पर बने पुल पर लटक गया। पिकअप में सवार 2 लोग बह गए। एक को सुरक्षित निकाल लिया गया। दूसरे की तलाश जारी है।

खजुराहो में रनगुवां बांध के 3 गेट खुले

[caption id="attachment_898267" align="alignnone" width="869"]rangawan dam रनगुवां डैम[/caption]

Advertisment

टीकमगढ़ और रतलाम समेत कई जिलों में बारिश हुई। खजुराहो में रनगुवां बांध के 3 गेट खोले गए। वॉटर लेवल 764 फीट से नीचे बनाए रखने के रूटीन के तौर पर गेट खोले गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:Nothing ने लॉन्च किया नया Earbuds Ear 3, चार्जिंग केस में मिलेगा सुपर माइक, जानें फीचर्स

अगले 4 दिन तक कैसा रहेगा मौसम ?

मध्यप्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 43.2 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य बारिश से 7.4 इंच ज्यादा पानी गिरा है। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच पानी बरसा। वहीं खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 से ज्यादा जिलों में बरसात हुई। अगले 4 दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

एमपी हाईकोर्ट में 4 लाख से ज्यादा केस पेडिंग, जल्द सुनवाई के लिए पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच का गठन

MP High Court Special benches formed: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सालों से पेडिंग केसों की भारी संख्या ने न्याय व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। फिलहाल करीब 4.80 लाख केस पेंडिंग हैं, जिनमें हजारों जमानत याचिकाएं भी शामिल हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा (Chief Justice Sanjeev Sachdeva) ने 10 स्पेशल बेंचों का गठन किया है, जो हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार हो रहा है। शनिवार से इन बेंचों में सुनवाई की शुरुआत होगी। इससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

mp weather mp weather update mp rain bhopal rain mp rain alert bhopal rain alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें