Advertisment

MP Rain Alert: भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना, 4 दिन बदला रहेगा मौसम

MP Rain Alert: भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना, 4 दिन बदला रहेगा मौसम MP Rain Alert Arab Sea Depression Indore Bhopal Jabalpur Weather hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Rain Alert

MP Rain Alert

हाइलाइट्स

  • अरब सागर में डिप्रेशन से मौसम बदलेगा
  • मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश अलर्ट
  • 26 से 28 अक्टूबर तक बरसात संभावित
Advertisment

MP Rain Alert: पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन (अवदाब) सक्रिय है। इसका प्रभाव अगले 4 दिनों तक मध्यप्रदेश में देखा जाएगा। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित प्रदेश के आधे हिस्से में कहीं-कहीं आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी बूंदाबांदी

शनिवार को भोपाल, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है। बादलों के छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट भी संभव है।

4 दिन छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 26, 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में दिनभर बादल छाए रहेंगे।

Advertisment

रात में तापमान बढ़ेगा, दिन में भी गर्मी रहेगी

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई थी। खासकर रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन अब तापमान फिर से बढ़ गया है। छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन में रात का तापमान 20 डिग्री से ऊपर है। वहीं, दिन में पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया है।

नवंबर-जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर से ठंड का दौर शुरू होता है, जो जनवरी तक चलता है। इस बार फरवरी तक भी ठंड का असर रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सर्दी में 2010 के बाद की सबसे भीषण ठंड का अनुभव हो सकता है। इस बार सर्दियों में सामान्य से ज्यादा बारिश भी हो सकती है, खासकर उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में, जहां सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभाव डालेंगे। आईएमडी ने भी जल्द ही ला-नीना की स्थिति बनने की पुष्टि की है।

एमपी से मानसून हो चुका विदा

मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो गया है। इस साल मानसून 3 महीने 28 दिन तक सक्रिय रहा। 16 जून को प्रदेश में मानसून की एंट्री हुई थी और 13 अक्टूबर को इसकी वापसी हुई। फिर भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Advertisment

गुना में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

इस बार प्रदेश में मानसून की 'हैप्पी एंडिंग' रही। भोपाल, ग्वालियर समेत 30 जिले ऐसे रहे, जहां 'बहुत ज्यादा' बारिश हुई। ओवरऑल सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला गुना है। जहां पूरे सीजन में 65.7 इंच पानी गिरा, जबकि श्योपुर में 216.3% बारिश हुई। एक्सपर्ट के अनुसार, अच्छी बारिश होने से न केवल पेयजल बल्कि सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध है। भू-जल स्तर भी बढ़ा रहेगा। हालांकि, शाजापुर ऐसा जिला है, जहां सबसे कम 28.9 इंच (81.1%) बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में एक्शन में CM मोहन यादव, कार्बाइड गन हादसे के घायलों से मिले, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Indore Police News: MIG थाने के TI और ASI का किया डिमोशन, रेप केस में 20 लाख की ब्लैकमेलिंग में पाए गए दोषी

Advertisment

Indore Police News

Indore Police News: इंदौर के एमआईजी थाना में तैनात टीआई अजय वर्मा और एएसआई धीरज शर्मा का डिमोशन कर दिया गया है। दोनों रेप केस में ब्लैकमेलिंग के दोषी पाए गए हैं। यह कार्रवाई इंदौर पुलिस कमिश्नर ने की है। अजय वर्मा को दो साल और धीरज शर्मा को 5 साल के लिए डिमोट किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MADHYA PRADESH weather Rain in MP bhopal weather indore weather Weather Alert MP Indore rain Madhya Pradesh rain alert Arabian Sea Depression Bhopal Rain Forecast Depression over Arabian Sea
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें