हाइलाइट्स
-
ग्वालियर-गुना समेत 23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
-
शनिवार को बारिश से इंदौर में कई जगह जलभराव
-
प्रदेश में दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम से हो रही बारिश
MP Rain Alert: मानसूनी सीजन में ग्वालियर-गुना समेत मध्यप्रदेश के 23 जिलों में रविवार, 31 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। प्रदेश में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में भी तेज बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम से तेज बारिश का दौर
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक मध्यप्रदेश के बीचों-बीच से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की एक्टिविटी भी बनी हुई है। इस कारण शनिवार, 30 अगस्त से इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर बना रहा।
रविवार, 31 अगस्त को भी सिस्टम का असर देखने को मिलेगा इसलिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इंदौर में 3 इंच से ज्यादा बारिश
मालवा-निमाड़ में शनिवार को बदरा जमकर बरसे। इंदौर में 3.1 इंच पानी गिरा। वहीं, खरगोन में डेढ़ इंच बारिश हुई। गुना में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, पचमढ़ी, रतलाम, बालाघाट, हरदा, श्योपुर, मंदसौर, धार में भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। बीती रात में भी कई जिले भीगे।
ये भी पढ़ें: Raisen Newborn Girl Case: कचरा गाड़ी से मिली नवजात की गुत्थी सुलझी, निर्दयी मां तक पहुंची पुलिस, सामने आई ये स्टोरी
इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट। यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
MP Rain Alert: इंदौर में हुई 3.1 इंच बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें जाम, यशवंत सागर डैम के 2 गेट खुले
MP Rain Alert: इंदौर में शनिवार को जमकर बारिश हुई। 3.1 इंच पानी गिरा। रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया। सड़कों पर सैलाब आ गया। यशवंत सागर डैम के 2 गेट खोल दिए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…