Advertisment

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में खूब बरस रहे बादल, भोपाल और इंदौर समेत 21 जिले तरबतर, अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के 21 जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई। अगले 24 घंटे में ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Rain Alert 21 districts Bhopal Indore 21 districts Weather Update hindi news

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश
  • भोपाल-इंदौर समेत 21 जिले तरबतर
  • दमोह में 9 घंटे में 4 इंच बरसा पानी
Advertisment

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी करीब 21 से ज्यादा जिलों में पानी बरसा। भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई। दमोह में 9 घंटे में करीब 4 इंच बारिश हुई। शिवपुरी में 3 इंच, छतरपुर और नौगांव-सतना में 1.8 इंच और सीधी में पौने इंच बारिश हुई।

भोपाल में शाम होते ही तेज बारिश

[caption id="attachment_855356" align="alignnone" width="899"]MP me barish भोपाल में बारिश से सड़कों पर भरा पानी[/caption]

प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनभर मौसम खुला रहा। शाम को तेज हवाओं के बाद भारी बारिश शुरू हो गई जो रुक-रुककर देर रात तक होती रही। कई इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया।

Advertisment

नरसिंहपुर और जबलपुर का संपर्क टूटा

[caption id="attachment_855354" align="alignnone" width="920"]jhanshi ghat narsinghpur नरसिंहपुर में नर्मदा नदी पर बना झांसी घाट पुल डूबा[/caption]

नरसिंहपुर जिले में स्टेट हाइवे-22 पर नर्मदा नदी पर बना झांसी घाट पुल डूब गया। इससे नरसिंहपुर और जबलपुर के बीच सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है।

नर्मदा नदी खतरे के निशान से 5 फीट नीचे बह रहीं

नर्मदापुरम में नर्मदा नदी उफान पर है। सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 5 फीट नीचे है। पानी 2 फीट तक और बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

[caption id="attachment_855359" align="alignnone" width="464"]imd alert mp rain राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में बना कम दबाव का क्षेत्र[/caption]

मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 37 जिलों बारिश का अलर्ट जारी किया है। सागर, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, अशोक नगर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, मुरैना और बालाघाट में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।

इन जिलों में मध्यम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल, नरसिंहपुर, श्योपुर, गुना, ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी और जबलपुर में मध्यम बारिश हो सकती है।

Advertisment

इन जिलों में हल्की बारिश

नर्मदापुरम, दतिया, पन्ना, कटनी, राजगढ़, गुना, बैतूल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, हरदा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, देवास और शाजापुर में रात में हल्की बारिश की संभावना है।

MP में 24 घंटे में कहां कितनी बारिश

क्रमांकस्थान (जिला)वर्षा (मिमी)
1पचमढ़ी (नर्मदापुरम)5.5 mm
2बैतूल2.8 mm
3नर्मदापुरम2.2 mm
4मलाजखंड (बालाघाट)0.8 mm
5छिंदवाड़ा0.8 mm
6शिवपुरी0.7 mm
7सिवनी0.7 mm
8जबलपुर0.6 mm
9सीधी0.6 mm
10दतिया0.4 mm
11नरसिंहपुर0.3 mm
12मंडला0.2 mm
13सागर0.1 mm
14रायसेन0.1 mm
15टीकमगढ़0.1 mm
16रतलाम0.1 mm
17खजुराहो (छतरपुर)0.1 mm
18गुना0.1 mm
19भोपाल0.1 mm
20इंदौर0.1 mm
21नौगांव (छतरपुर)0.1 mm

MP के PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा- जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे

PWD Minister Rakesh Singh: मध्यप्रदेश में खराब सड़कों का मुद्दा गर्माया हुआ है। ऐसे में MP के PWD मंत्री राकेश सिंह ने सड़क के गड्ढों को लेकर बयान दिया है। PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

mp weather update " Heavy rain in Indore" heavy rain in bhopal mp rain alert Rain in 21 districts of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें