MP Rain Alert 2024: मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश ने नदियों और बांधों (MP Rain Alert 2024) का जलस्तर बढ़ा दिया है। अब तक एवरेज 14.6 इंच बारिश प्रदेश में हो चुकी है। जबकि बीते पांच दिनों से पूरे प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चालू है।
नर्मदा नदी में 2 फीट तक पानी बढ़ गया है। वहीं, दूसरी नदियों और बांधों में भी लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी भोपाल और जबलपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है।
वहीं, प्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण सागर, टीकमगढ़ और बीना में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बता दें कि बुधवार को सागार में पगरा डैम में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण 11 में से 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। वहीं, बीना के बिल्धव में पानी भर जाने के कारण लोगों को घरों की छतों से रेस्क्यू करना पड़ रहा है। वहीं दतिया के सनकुआ धाम में युवल सिंह नदी में बह गया।
बता दें कि निवाड़ी जिले में बुधवार शाम जामनी नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण यहां बने टापू पर चार लोग फंस गए। वहीं, पानी का बहाव तेज होने से बचाने गए गोताखोर भी वहीं फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब छह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकल लिया था।
28 जुलाई से फिर होगा मानसून एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ (MP Rain Alert 2024) ऊपर चली गई है, जिससे लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव हो गया है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलशन नॉर्थ गुजरात में है। यह मानसून ट्रफ के साथ मिलकर कर मर्ज हो गया है।
इन दो कारणों से मध्यप्रदेश में इतनी बारिश हो रही है। साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुलाई से फिर स्ट्रांग सिस्टम की सक्रियता हो सकती है। 29 और 30 जुलाई को उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुना, शाजापुर में भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए उन्होंने ऑरेंज अलर्ट (MP Rain Alert 2024) जारी कर दिया है। वहीं श्योपुर, उज्जैन, देवास, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में तेज बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है। वहीं, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी का अलर्ट जारी किया हुआ है।
यहाँ गिरा सबसे ज्यादा पानी
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को प्रदेश के 24 जिलों में बरसात हुई थी। इसमें टीकमगढ़ (MP Rain Alert 2024) में सबसे अधिका 3.5 इंच बारिश हुई थी। वहीं, रीवा में 2.4 इंच और उमरिया में डेढ़ इंच बारिश हुई थी। वहीं, गुना, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मलाजखंड में 0.5 इंच पानी गिरा।
पहली बार सीजन में बराबर बारी
खास बात ये है कि इस पहली बार प्रदेश (MP Rain Alert 2024) के सीजन में बारिश का आंकड़ा औसत बारिश के बराबर रहा है। प्रदेश में 14.6 इंच बारिश अब तक हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का आंकड़ा एक दम सही चल रहा है।
प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग में एवरेज से 4 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, पूर्वी हिस्से में जैसे रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग में 5 फीसदी कम पानी गिरा है।
ये भी पढ़ें- MP News: खंडवा विधायक के पति ने लगाई फूड अधिकारी की क्लास, बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल; देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Indore MBBS PG Course: NRI स्टूडेंट को भरने पड़े 81 लाख रुपए, पूछा एक गलती की दो सजा क्यों? HC ने सरकार से मांगा जवाब