Advertisment

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में आज 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आज बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Bansal news
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में आज 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी।
  • 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
  • ग्वालियर में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश।
Advertisment

MP Very Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में तेज बारिश से अब हालात गंभीर हो गए हैं। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदेश में तेज बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सबसे ज्यादा ग्वालियर में 2.3 इंच पानी गिर गया। पिछले एक सप्ताह से जबरदस्त बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को ऐसी स्थिति तो नहीं रही, लेकिन बुधवार से सिस्टम फिर स्ट्रॉन्ग हो रहा है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को 18 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। अब बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश और जलभराव के कारण कई गांवों को मुख्य मार्गों से काट दिया है। सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। ग्वालियर में 9 घंटे में ही 2.3 इंच बारिश हो गई। खरगोन में डेढ़ इंच, सीधी में 1 इंच और उमरिया में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। शाजापुर और रायसेन में भी तेज बारिश का दौर चला। भोपाल, दतिया, इंदौर, नर्मदापुरम, श्योपुर, शिवपुरी, मंडला, सागर, सिवनी, बालाघाट, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, आगर-मालवा, देवास समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि, बीते 24 घंटे में बारिश या वर्षाजनित हादसों में किसी मौत की खबर नहीं है।

Advertisment

निवाड़ी में बारिश का कोटा फुल

इस मानसूनी सीजन में मध्यप्रदेश में औसत 18.2 इंच बारिश हो गई है, जो कोटे से आधी है। अब तक की औसत बारिश से यह 72% यानी 5.6 इंच ज्यादा है। अब तक 10.6 इंच पानी गिरता है। निवाड़ी ऐसा जिला है, जहां एक महीने में ही बारिश का आंकड़ा 103% यानी 31.46 इंच पहुंच गया है। इस जिले की सामान्य बारिश साढ़े 30 इंच है।

उज्जैन और इंदौर संभाग अब भी पिछड़े

इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले अब भी अच्छी बारिश में पिछड़े हुए हैं। 5 बड़े शहरों में भोपाल में 14.5 इंच, इंदौर में 7 इंच, ग्वालियर में 18.5 इंच, जबलपुर में 21.6 इंच और उज्जैन में 8 इंच पानी गिरा है। वहीं, टीकमगढ़ में 91% (33 इंच), छतरपुर में 75% (28 इंच), शिवपुरी में 82% (25.3 इंच) और मंडला में 75% (35 इंच) बारिश हो चुकी है।

ऊपरी हिस्से में सक्रिय है मानसून ट्रफ

मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय मानसून ट्रफ प्रदेश के ऊपरी हिस्से से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से बुधवार से कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, प्रदेश के पास एक कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो गया है, जिससे फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। आने वाले चार दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisment

कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी है।

इसके अलावा बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, बैतूल, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, देवास, शिवपुरी, भिंड, उमरिया, राजगढ़ और पांढुर्णा सहित कई जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।वहीं, भोपाल और पन्ना में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

इसके साथ ही, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, दतिया, कटनी, मैहर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, मंदसौर, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए भी चेतावनी जारी की है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
mp weather update आज का मौसम एमपी में बारिश mp heavy rain भारी बारिश का अलर्ट mp rain alert MP flood alert Heavy rain in betul Heavy Rain MP MP dam gates opened Mandla heavy rain Bargi dam overflow Heavy rain in 18 districts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें