Advertisment

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी, 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Bansal news
MP Very Heavy Rain Alert

MP Very Heavy Rain Alert

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ ने मचा हाहाकार।
  • रविवार को 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
  • बाढ़ से तबाही, मंडला में अब तक 7 लोगों की मौत।
Advertisment

MP Very Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश अब आफत बन गई है। लगातार बरस रहे बदरा ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है। तेज बारिश से अब हालात गंभीर हो गए हैं। कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में सड़कें टूट गई हैं, कई नदियां उफान पर हैं और कई ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। मंडला में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज रविवार को 11 जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कई जिलों में बाढ़ के हालात

एमपी के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा वर्षा छतरपुर जिले में दर्ज की गई, जहां कुछ ही घंटों में सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित हो गया। भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, शिवपुरी, सागर और सतना सहित कई जिलों में भी मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। खजुराहो में महज 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि नौगांव में 3.4 इंच पानी गिरा। टीकमगढ़ में 1.5 इंच, दतिया और नरसिंहपुर में 0.75 इंच, और जबलपुर, दमोह एवं मंडला में लगभग 0.5 इंच बारिश दर्ज की गई। इन इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। अब बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश और जलभराव के कारण कई गांवों को मुख्य मार्गों से काट दिया है। सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

Advertisment

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर

चित्रकूट में पिछले दो दिनों से जारी मूसलधार बारिश के चलते मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है। रामघाट, भरतघाट समेत सभी प्रमुख घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। नदी का पानी अब रिहायशी इलाकों और दुकानों तक पहुंच गया है। स्थिति गंभीर होने के कारण लोग नावों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।

मैहर में शारदा मंदिर जाने वाला रास्ता डूबा

लगातार बारिश के चलते मैहर में मां शारदा देवी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर लगभग तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं उमरिया जिले में जलस्तर बढ़ने के कारण संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं। एक गेट एक मीटर और दूसरा आधा मीटर तक खोला गया है, ताकि पानी का दबाव कम किया जा सके।

publive-image

विदिशा में बैंक में भरा पानी, कई मकान जलमग्न

विदिशा में तेज बारिश के बाद बैंक में पानी भर गया। यहां केनरा बैंक शाखा (अहमदपुर चौराहा) में दो फीट से ज्यादा पानी भर गया है, जिससे बैंकिंग कार्य प्रभावित हुए हैं। कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टीकमगढ़ के लिधौरा कस्बे में कई घरों में पानी घुसने से लोगों की आफत बढ़ गई। यहां गायत्री कॉलोनी के कई मकान जलमग्न हो चुके हैं। वार्ड क्रमांक 7 में नाले पर अतिक्रमण के चलते बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।

Advertisment

गर्भवती को पार कराया उफनता नाला

नरसिंहपुर में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। यहां गर्भवती महिला को जान जोखिम में डालकर पार उफनता नाला कराना पड़ा। कुम्हड़ी गांव में भारी बारिश के कारण एक नाला उफान पर आ गया, जिससे गांव का संपर्क टूट गया। इसी बीच गांव की गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ी, लेकिन जलभराव के चलते एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में परिवार वालों ने जान जोखिम में डालकर आरती को उफनते नाले के आर-पार किया। इसके बाद उसे सुरक्षित एंबुलेंस तक पहुंचाया गया और अस्पताल ले जाया गया।

11 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को 24 घंटे में 11 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। गुना, राजगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन भारी बारिश का अलर्ट है। मालवा-निवाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग में वर्षा का दौर देखने को मिलेगा। MID ने चेतावनी दी है कि कुछ जिलों में बाढ़ का पानी बढ़ सकता है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
mp weather update mp heavy rain mp rain alert MP flood alert Heavy rain in 11 districts Heavy rain in betul Heavy Rain MP MP dam gates opened Mandla heavy rain Bargi dam overflow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें