MP Railway News: अगर आप अगले महीने यानि दिसंबर में कहीं सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं या आपने अपनी टिकट पहले से बुक करा ली है तो ऐसे में अब आपकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल जबलपुर मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस के चलते ट्रेनें करीब 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में आप भी घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
12 दिसंबर तक रद्द रहेंगी ट्रेनें
जबलपुर मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के चलते 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें एक और 2 दिसंबर से निरस्त रहेगी। इनमें से कई ट्रेनों का संचालन 12 दिसंबर तक के लिए बंद रहेगा। ऐसे में अगर आप भी इन रूट्स पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो आप भी इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।
कब कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द
1 से 11 दिसंबर तक भुसावल-कटनी एक्सप्रेस
2 से 12 दिसंबर तक कटनी-भुसावल एक्सप्रेस
5 से 11 दिसंबर तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
6 से 12 दिसंबर तक इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
1 से 10 दिसंबर तक भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
2 से 11 दिसंबर तक इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस
यह ट्रेन निरस्त
- 19013- भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 1 से 11 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 2 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
- 8234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक
18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
- 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 1 से 10 दिसंबर तक
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
- 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक
11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 3 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
mp railway news, indian railway news, mp breaking, jabalpur mandal train cancelled train, bansal news