MP Railway News: बुरहानपुर के नेपानगर सागफाटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आर्मी ट्रेन (Army Train) को उड़ाने के लिए ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए। गनीमत रही कि ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फूट गए। इससे रेलवे अफसर अलर्ट हो गए और ट्रेन को सागफाटा स्टेशन पर ही रुकवा दिया।
फिलहाल मामले की जांच में RPF, ATS के अलावा देश की कई एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। घटना 18 सितंबर को दिल्ली-मुंबई रेलवे (Delhi-Mumbai Railway) ट्रैक सागफाटा डोंगरगांव के बीच कंभा किलोमीटर 537 की है, जो कि आज सामने आई।
रेलवे के सूत्रों की मानें तो दिल्ली-मुबंई ट्रैक (Delhi-Mumbai Railway) पर सागफाटा से गोंगरगांव के बीच 10 डेटोनेटर एक से डेढ़ फीट की दूरी पर रखे गए थे।
बता दें कि ट्रेन खंडवा से होते हुए तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) जा रही थी, जिसमें आर्मी के अफसर और कर्मचारी बैठे हुए थे। साथ में हथियार भी रखे हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें: Railway Board Bharti 2024: रेलवे में निकली इतने हजार पदों पर आवेदन, कल है आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन
मामले की जांच में जुटा विभाग
रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने मामले को गंभीरता से लिया है। सेना के अधिकारी भी जांच में जुटे हुए हैं, जो कि पूछताछ के लिए चाबीदार और ट्रैकमैन (Keyman and Trackman) की कस्टडी मांग रहे हैं। मध्य रेलवे भुसावल मंडल के PRO की मानें तो फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन जारी है।
नेपानगर में आर्मी ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर बिछाए गए थे 10 डेटोनेटर, ऐसे सामने आई वारदात#Nepanagar #ArmyTrain #RailwayTrack #Detonatorhttps://t.co/UKTwaUecma
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 22, 2024
2014 के बताए जा रहे डेटोनेटर
नेपानगर से ट्रैक (MP Railway News) पर डेटोनेटर होने की सूचना मिलने के बाद ट्रैन को सागफाटा स्टेशन पर करीब ढाई घंटे तक रोका गया। जो डेटोनेटर (Detonator) ट्रैक पर रखे थे, वे 2014 के बताए जा रहे हैं, जिन्हें रेलवे ही बनाता है। ये पांच साल ही वैध रहते हैं। इसके बाद छठवे साल में इनका टेस्ट किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: Railway Super App: अब सिर्फ 2 सेकंड में ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे आप, CRIS लॉन्च करने वाला है रेलवे सुपर एप