भोपाल। MP Railway News: पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेल खण्ड (MP Railway News) पर स्थित भिटौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त (MP Railway News) करने का निर्णय लिया गया है।
इनमें गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 15 से 17 जनवरी तक दोनों दिशाओं में निरस्त (MP Railway News) रहेगी।
वहीं तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में जरुआ खेड़ा स्टेशन पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके कारण कुछ गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 20 से 26 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 26 जनवरी और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 28 जनवरी तक (MP Railway News) निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 20 से 27 जनवरी तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 19 से 26 और गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित स्पेशल 20 से 27 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
छिवकी एक्सप्रेस भी कल से शार्ट टर्मिनेट
वहीं गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 14 से 17 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक दोनों दिशाओं में जबलपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरजिनेट होगी और इटारसी-जबलपुर-इटारसी के बीच आंशिक निरस्त (MP Railway News) रहेगी।
संबंधित खबर: Train Fog: 1046 लोको में लगे फॉग पास डिवाइस, जानें कैसे कोहरे में ट्रेनों को दिखाते हैं रास्ता
नर्मदा एक्सप्रेस भिटौनी स्टेशन पर नहीं रुकेगी
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 15 से 17 जनवरी तक भिटौनी स्टेशन (MP Railway News) पर नहीं रुकेंगी।
वहीं गाड़ी संख्या 19013/19014 भुसावल-कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 14 से 17 जनवरी तक भुसावल-इटारसी-भुसावल के मध्य चलेगी तथा इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त (MP Railway News) रहेगी।
संबंधित खबर: Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी
MP Railway News: 16 जनवरी तक भोपाल—संत हिरदाराम नगर स्टेशन के बीच ये ट्रेन रहेंगी आंशिक निरस्त
1. गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी।
2. गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी।
3.गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी।
4.गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस दिनांक 12 से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी।
5.गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 15 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी।
6.गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 13 से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी।
7.गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी।
8.गाड़ी संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज, फिल्म में भगवान श्रीराम का अपमान करने का आरोप
Stock Market Highlights: सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, बैंक शेयरों में भी खरीदारी
Ujjain News: महाकाल के 5 लाख लड्डुओं से अयोध्या में लगेगा भोग, तैयारियां शुरू