हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग में ट्रांसफर
-
एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट इंजीनियर के तबादले
-
MPPWD में फेरबदल
MP PWD EE & AE Transfer: मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) में फेरबदल हुआ है। PWD ने एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट इंजीनियर के ट्रांसफर किए हैं। लोक निर्माण विभाग ने 20 EE और AE को इधर से उधर किया है।
PWD का ट्रांसफर आदेश
MPPWD EE और AE ट्रांसफर लिस्ट
1. अजय आनन्द लिखार – प्रभारी अधीक्षण यंत्री, PWD, सेतु मंडल, ग्वालियर
2. संजय डेहरिया – प्रभारी अधीक्षण यंत्री, PWD, सिवनी मंडल, सिवनी
3. दिलीप बिगोनिया – प्रभारी अधीक्षण यंत्री, PWD, शहडोल मंडल, शहडोल
4. वसीम खान – प्रभारी अधीक्षण यंत्री, PWD, ग्वालियर मंडल, ग्वालियर
5. सुनील कौरव – प्रभारी अधीक्षण यंत्री, PWD, मंडल क्र. 02, भोपाल
6. मयंक शुक्ला – प्रभारी अधीक्षण यंत्री, PWD, राजधानी मंडल, भोपाल
7. एम.के. गुप्ता – प्रभारी कार्यपालन यंत्री (भवन), PWD, भवन संभाग, गुना
8. परमानन्द पांडेय – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, सेतु विभाग, इंदौर
9. शिवेन्द्र सिंह – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, सं.क्र.2, जबलपुर
10. पवन प्रजापति – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, रा.रा. संभाग, ग्वालियर
11. हर्षवर्धन सिंह मुवेल – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, शाजापुर संभाग, शाजापुर
12. विजय सिंह पटेल – सहायक यंत्री, कार्यालय मुख्य अभियंता, PWD, रा.रा. परिक्षेत्र, भोपाल
13. हरिशंकर जायसवाल – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, सं.क्र.2, भोपाल
14. शंकरलाल – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, रा.रा. संभाग, जबलपुर
15. मनीष कुमार मरकाम – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, संभाग भिंड
16. आदित्य सोनी – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, दतिया संभाग, दतिया
17. मोहन सिंह डेहरिया – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, देवास संभाग, देवास
18. आरती यादव – सहायक यंत्री, कार्यालय मुख्य अभियंता, PWD, परिक्षेत्र इंदौर
19. गया प्रसाद पटले – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, संभाग क्र.1, जबलपुर
20. आकाश खरे – प्रभारी कार्यपालन यंत्री, PWD, छिंदवाड़ा संभाग, छिंदवाड़ा
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
चौतरफा घिरे मंत्री विजय शाह: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान पर MP हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कहा- 4 घंटे में दर्ज करें FIR
Vijay Shah Controversy, MP High Court: ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर, मंत्री विजय शाह के द्वारा दिए गए विवादित बयान (Vijay Shah Controversy) पर एमपी हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। हालांकि, मंत्री पहले ही मामले को लेकर माफी मांग चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद, मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिना देरी किए FIR के निर्देश दिए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…