/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-PWD-SE-and-EE-Transfer-List-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश PWD में ट्रांसफर
कई SE और EE के तबादले
SE और EE के प्रभार में फेरबदल
MP PWD SE-EE Transfer List: मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय में कई प्रभारी अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यांत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। विभाग के प्रमुख अभियंता केपीएस राणा के हस्ताक्षर से गुरुवार, 21 अगस्त को जारी किए गए आदेश में कई प्रभारी अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री के प्रभार में बदलाव किया गया है।
ट्रांसफर लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-PWD-SE-and-EE-Transfer-List.webp)
फेरबदल से कौन ज्यादा प्रभावित
PWD के ENC ऑफिस में इस फेरबदल से प्रभावित होने वाले इंजीनियरों में ज्यादातर सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें प्रभारी कार्यपालन यंत्री या प्रभारी अधीक्षण यंत्री पद का प्रभार मिला हुआ है।
PWD के काम पर उठे थे सवाल
मध्यप्रदेश के भोपाल में 90 डिग्री एंगल वाला ओवर ब्रिज और GG फ्लाईओवर की खराब फिनिशिंग जैसे मामलों से लोक निर्माण विभाग के काम को लेकर सवाल उठे थे। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि ऐसे निर्माण मामलों को देखते हुए ENC ऑफिस में SE और EE की कुर्सियों में फेरबदल किया गया है।
मध्यप्रदेश में 9 IPS अफसरों के ट्रांसफर, नरसिंहपुर-मंदसौर के SP और भोपाल-इंदौर में 4 DCP बदले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-IPS-Transfer-List-Narsinghpur-Mandsaur-SP-changed-Bhopal-Indore-4-DCP-changed-hindi-news.webp)
MP IPS Transfer List: मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 9 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग द्वारा गुरुवार 21 अगस्त की रात जारी की गई IPS अफसर की ट्रांसफर लिस्ट में नरसिंहपुर और मंदसौर के एसपी बदले गए हैं। इसके साथ ही इस लिस्ट में भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के 4 डिप्टी कमिश्नरों के प्रभार भी बदले गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें