Advertisment

PWD Minister Rakesh Singh: MP के PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा- जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे

PWD Minister Rakesh Singh: मध्यप्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह ने सड़के के गड्ढों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है जिसमें गड्ढा होता ही नहीं है।

author-image
Rahul Garhwal
MP PWD Minister Rakesh Singh statement on Roads viral video hindi news

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में सड़कों में गड्ढे
  • सड़कों के गड्ढों पर PWD मंत्री का बयान
  • 'जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे'
Advertisment

PWD Minister Rakesh Singh: मध्यप्रदेश में खराब सड़कों का मुद्दा गर्माया हुआ है। ऐसे में MP के PWD मंत्री राकेश सिंह ने सड़क के गड्ढों को लेकर बयान दिया है। PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे।

'दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं जिसमें गड्ढा नहीं होता'

PWD मंत्री ने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है जिसमें गड्ढा होता ही नहीं है। ऐसी तकनीक अब तक PWD के ध्यान में नहीं आई है। बरसात में कहां गड्ढे नहीं होते। कौनसा ऐसा राज्य है जहां सड़कों पर गड्ढे न हुए हों। जिनको तकनीक की दृष्टि में देश में सबसे बेहतर मानते हैं क्या वहां गड्ढे नहीं हैं। इसका मतलब ये नहीं कि गड्ढे होना चाहिए। सड़कों की गुणवत्ता ऐसी होनी चाहिए कि गड्ढे न हों।

'चुनौतियों से निपटने के लिए बदलाव करने जा रहे हैं'

PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि हैवी रेन, अनुमान से ज्यादा हैवी ट्रैफिक के कारण गड्ढे होते हैं। मैं ये नहीं कहता कि हमेशा क्वालिटी अच्छी होती है। अगर उतनी अच्छी होती तो गड्ढे नहीं होते इन चुनौतियों से निपटने के लिए हम बदलाव करने जा रहे हैं।

Advertisment

लीला साहू के वायरल वीडियो ये बोले PWD मंत्री

[caption id="attachment_855305" align="alignnone" width="896"]leela sahu viral video सीधी जिले की लीला साहू ने की खराब सड़क की शिकायत, वीडियो वायरल[/caption]

खराब सड़क को लेकर सीधी जिले की लीला साहू के वायरल वीडियो पर PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि PWD का बजट इतना नहीं कि कोई पोस्ट डाल देगा तो हम वहां सड़कें बनाने पहुंच जाएंगे। ये संभव नहीं है, विभाग की अपनी सीमाएं हैं। आने वाले समय में हमारी बड़ी योजनाएं हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

PWD मंत्री राकेश सिंह का दावा, इंदौर का ओवरब्रिज तकनीकी रूप से सही, पुल 90 डिग्री नहीं

Indore Z Shape Bridge Controversy: मध्य प्रदेश में पुल निर्माण और उससे डिजाइन को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। भोपाल के ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज के 90 डिग्री एंगल वाले डिजाइन पर विवाद अभी शांत नहीं हुआ था कि अब इंदौर का ओवरब्रिज भी सवालों के घेरे में आ गया है। इस बार मामला ब्रिज की ‘Z’ शेप डिजाइन और 90 डिग्री के दो तीखे मोड़ों को लेकर उठा है। (Indore Z shape bridge) अब डिजाइन को लेकर उठे सवालों के बाद लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह (PWD minister Rakesh Singh) ने प्रदेश के सभी निर्माणाधीन ब्रिज की जांच के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Road PWD Minister Rakesh Singh statement on MP Roads PWD Minister Rakesh Singh statement regarding road potholes MP PWD Minister Rakesh Singh video Rakesh Singh viral video Rakesh Singh statement on MP Roads hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें