Advertisment

MP PWD Department News : एक करोड़ तक के निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी से कराने के निर्देश

एक करोड़ रूपये तक लागत MP PWD Department News के सभी शासकीय भवन अब लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जायेंगे। इस आशय के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

author-image
Bansal News
MP PWD Department News : एक करोड़ तक के निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी से कराने के निर्देश

भोपाल। एक करोड़ रूपये तक लागत MP PWD Department News के सभी शासकीय भवन अब लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जायेंगे। इस आशय के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

Advertisment

आदेश किया जारी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत समस्त विभाग और उनके प्रशासकीय नियंत्रण में आने वाले विभागाध्यक्ष कार्यालय, संस्था, निगम और मंडल द्वारा सभी ऐसे निर्माण कार्य जिनकी लागत एक करोड़ से अधिक है, लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) से कराये जाने होंगे।

अग्रिम कार्यवाही कर सकेगी
इसके साथ ही यदि कोई विभाग अथवा उसके प्रशासकीय नियंत्रण की संस्था विशेष परिस्थितियों में लोक निर्माण विभाग के स्थान पर अन्य किसी निर्माण एजेंसी को एक करोड़ से अधिक लागत के भवन निर्माण का कार्य आवंटित करना चाहती है, तो संबंधित प्रशासकीय विभाग, लोक निर्माण विभाग के अभिमत सहित मुख्य सचिव के अनुमोदन उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही कर सकेगी।

सीमा तक करा सकेंगे
यदि किसी विभाग अथवा उसके प्रशासकीय नियंत्रण की संस्था के पास स्वयं का पर्याप्त तकनीकि अमला हो तो वह उससे अपने विभाग के निर्माण कार्य किसी भी सीमा तक करा सकेंगे।

Advertisment
Instructions MP news construction work. MP PWD Department MP PWD Department News one crore pwd
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें