Advertisment

MP PDS में होगा बदलाव: राशन में चावल की जगह मिलेगा ज्यादा गेहूं, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की केंद्रीय मंत्री से मांग

MP Public Ration Distribution System Black Marketing: मध्यप्रदेश सरकार सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इस सिलसिले में राज्य खाद्य मंत्री ने केंद्र खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की।

author-image
Vishalakshi Panthi
Ration Black Marketing

हाइलाइट्स: 

  • सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी बढ़ती जा रही है।
  • राज्य खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की।
  • राज्य सरकार ने केंद्रीय खाद्य मंत्री के सामने कालाबाजारी को रोकने के लिए रखी मांगें।
Advertisment

MP Ration Black Marketing: मध्यप्रदेश सरकार सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली (PDS) में कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। राज्य के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार से इस दिशा में सहयोग की अपील की है।

खाद्य वितरण प्रणाली और उपार्जन केंद्रों में सुधार की जरूरत

इसी सिलसिले में राज्य खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की और बताया कि कई बार व्यापारी हितग्राहियों से सस्ते दाम पर चावल खरीदकर उसे खुले बाजार में बेच देते हैं, जिससे गड़बड़ी बढ़ जाती है। उन्होंने खाद्य वितरण प्रणाली और उपार्जन केंद्रों में सुधार की आवश्यकता जताई, साथ ही ₹1500 करोड़ के अनुदान की शीघ्र अदायगी की मांग भी रखी।

मप्र के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की केंद्र से अपील

राज्य मंत्री ने NFSA डेटा अपलोड की अनुमति, साल 2014 से 2019 तक के मोटे अनाज की खरीदी को स्वीकृति, सहकारी संस्थाओं को राहत देने और उपार्जन पर कमीशन ₹43 प्रति क्विंटल तय करने का प्रस्ताव भी दिया। साथ ही मजदूरी खर्च बढ़ाकर ₹23 प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भरोसा दिलाया कि सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Advertisment

MP के 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द: जमीन संबंधी दस्तावेजों में गड़बड़ी बनी वजह, भोपाल के 12 स्कूल भी शामिल

MP Private Schools Recognition Cancelled: मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 250 निजी स्कूलों की मान्यता खत्म कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इन स्कूलों द्वारा जमीन से संबंधित दस्तावेज या तो प्रस्तुत नहीं किए गए या फिर उनमें गंभीर खामियां पाई गईं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

MP news PDS MP Ration Distribution System Black Marketing State Food Minister Govind Singh Rajput Union Food Minister Prahalad Joshi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें