पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में टी-151 नामक एक बाघिन को उसके चार शावकों के साथ देखा गया है। एक दिन पहले ही टी-151 बाघिन की मां टी-1 की मौत हो गई थी। पीटीआर के क्षेत्र निदेशक बृजेंद्र झा ने गुरुवार को बताया कि आज एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक जल स्रोत के पास बाघिन पी-151 के पीछे उसके चार शावक चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बाघिन का यह तीसरा प्रजनन है।
1/n
It would seem that Panna Tiger Reserve has once more been favored by the abundance of the Tigress T1 lineage, as though in reply to the collective desires of all those who observe.VC :- Our guest pic.twitter.com/rDAcX6HdX5
— Panna Tiger Reserve (@PannaTigerResrv) February 2, 2023
उन्होंने कहा कि शावक लगभग तीन महीने के हैं। टी-1 की मौत की खबर के एक दिन बाद चार शावकों और उनकी मां टी-151 का यह वीडियो सामने आया है। पीटीआर में बाघ पुनरुद्धार योजना के तहत बांधवगढ़ से मार्च 2009 में बाघिन टी-1 को लाया गया था। उसकी बुधवार को मौत हो गई। झा ने कहा कि टी-1 ने अपने जीवन में 13 शावकों को जन्म दिया व पीटीआर में बाघ पुनरुद्धार योजना की सफलता में उसने एक अहम भूमिका निभाई।
उनके अनुसार एक समय पीटीआर बाघ विहीन हो गया था। अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में 526 बाघ हैं जो देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है। मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व (बाघ अभयारण्य) हैं।