Advertisment

MP News: MPPSC की मेंस परीक्षा 11 मार्च से ही होगी, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

MP News: मप्र लोकसेवा आयोग की मेंस परीक्षा 2023, निर्धारित 11 मार्च से ही होगी। इस संबंध में पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: MPPSC की मेंस परीक्षा 11 मार्च से ही होगी, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

हाइलाइट्स

  • मेंस परीक्षा की डेट नहीं बढ़ी आगे
  • 11 मार्च को ही होगी परीक्षा
  • आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन
Advertisment

इंदौर। MP News: मप्र लोकसेवा आयोग की मेंस परीक्षा 2023, निर्धारित 11 मार्च से ही होगी। इस संबंध में पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पीएससी के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा ने बोर्ड के सदस्यों के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद ये फैसला लिया गया है।

आयोग का मानना है कि अगर मेंस की तारीख आगे बढ़ाते हैं, तो अन्य तय परीक्षीएं प्रभावित होंगी। इसलिए अब मेंस का एग्जाम 11 मार्च को ही लिया जाएगा।

    उम्मीदवार आंदोलन की तैयारी में

मेंस एक्जाम डेट आगे नहीं बढ़ने से उम्मीदवार अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। सोमवार को भी युवाओं ने विरोध करने की परमिशन मांगी थी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली।

Advertisment

    उम्मीदवार कर चुके प्रदर्शन

इंदौर में MPPSC के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन कर चुके हैं। परीक्षाओं की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 6 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे थे। राज्य लोकसेवा आयोग मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे थे। बता दें कि पीएससी के उम्मीदवार ठंड में पूरी रात MPPSC मुख्यालय के बाहर बैठे थे। युवाओं ने करबी घंटे तक विरोध किया था।

    तय समय पर आयोजित होगी परीक्षा: MPPSC सचिव

आयोग के सचिव प्रबल सिपाहा ने परीक्षा (MPPSC Exam) की तारीख बढ़ाने को लेकर कहा कि तारीख बढ़ने की संभावना नहीं है. परीक्षा तय समय पर ही होंगी. इसी के चलते अभ्यर्थियों ने आंदोलन का ऐलान शुरू कर दिया. अभ्यर्थी ने सवाल उठाया कि बीते साल दोनों परीक्षाओं में 7-8 महीनों के अंतराल में ली गई थी. लेकिन इस साल आयोग जल्दबाजी कर रहा है. जिससे हमें पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें