Advertisment

MP Promotion Rules: पदोन्नति नियमों का नोटिफिकेशन जारी, प्रमोशन में आरक्षण पर टकराव, सरकार ने हाईकोर्ट में लगाई कैविएट

MP Promotion Rules 2025: मध्य प्रदेश शासन ने पदोन्नति में आरक्षण से जुड़े नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने नियमों को लेकर हाईकोर्ट में कैविएट लगाई है। कर्मचारी संगठनों के अदालत जाने की चेतावनी को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने एमपी हाईकोर्ट में कैविएट लगाई है।

author-image
Bansal news
MP Promotion Rules: पदोन्नति नियमों का नोटिफिकेशन जारी, प्रमोशन में आरक्षण पर टकराव, सरकार ने हाईकोर्ट में लगाई कैविएट

MP Promotion Rules 2025: मध्य प्रदेश में सालों से रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया को गति मिल गई है। राज्य शासन (MP Government) ने गुरुवार को लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 (MP Promotion Rules) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रमोशन में आरक्षण को लेकर विवाद भी तेज हो गया है। सपाक्स जैसे कर्मचारी संगठन सरकार के नए नियमों का विरोध करते हुए इन्हें हाईकोर्ट में चुनौती देने ऐलान कर चुके हैं। अब सरकार ने पदोन्नति नियम को लेकर एमपी हाईकोर्ट में कैविएट (CAVEAT) लगाई है।(Reservation in Promotion)

Advertisment

प्रमोशन के नियमों के नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश शासन ने लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नियमों के अनुसार, सीधी भर्ती वाले पदों में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को क्रमशः 16% और 20% आरक्षण मिलेगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था प्रमोशन में लागू की जाएगी।

सरकार ने हाईकोर्ट में लगाई कैविएट

अब नए नियमों के विरोध और विवाद की आशंका को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने जबलपुर मुख्यपीठ सहित इंदौर और ग्वालियर खंडपीठों में कैविएट दायर (High Court CAVEAT) कर दी है। इसका उद्देश्य है कि यदि कोई नियम या प्रावधान कोर्ट में चुनौती दी जाए तो सरकार को पहले से सूचित किया जाए ताकि वह अपना पक्ष रख सके।

नियमों के विरोध में कर्मचारी संगठन

सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ (सपाक्स) संगठन ने इन नियमों का विरोध करते हुए कहा है कि इनमें क्रीमीलेयर को आरक्षण से बाहर करने का कोई प्रावधान नहीं जोड़ा गया है। उनके अनुसार, नए नियमों से सामान्य, पिछड़ा और ओबीसी वर्ग को कोई प्रत्यक्ष लाभ नहीं मिलेगा। नए नियमों ‎का विरोध जताते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे इन नियमों को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

Advertisment

लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 जारी

इधर, पदोन्नति के नियम नियम लागू होते ही प्रदेश में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। हर डीपीसी में आरक्षित वर्ग का एक प्रतिनिधि अधिकारी होगा। सबसे पहले जीएडी अपनी डीपीसी की प्रक्रिया शुरू करेगा, जो अन्य विभागों के लिए मॉडल बनेगा।

सपाक्स का विरोध, सरकार का बचाव

सामान्य प्रशासन विभाग ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि यदि कोई पदोन्नति नियम या उसके किसी प्रावधान को चुनौती देता है तो अग्रिम जानकारी महाधिवक्ता कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि कोई आदेश पारित होने से पहले सरकार अदालत में अपना पक्ष रख सके।

ये खबर भी पढ़ें...MP Promotion Rules 2025: 10 दिन में होगी प्रमोशन की पहली DPC, हर विभाग की ट्रेनिंग करेगा GAD

Advertisment

स्थगन से पहले पक्ष रखने की तैयारी

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) जीएडी के उप सचिव अजय कटेसरिया ने जानकारी दी कि महाधिवक्ता कार्यालय को निर्देश दिए गए हैं कि कोर्ट में अगर कोई याचिका दायर होती है, तो सरकार का पक्ष सुने बिना कोई भी स्थगन आदेश पारित न हो। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने हाई कोर्ट की जबलपुर मुख्यपीठ के साथ ग्वालियर व इंदौर खंडपीठों में कैविएट दायर की है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raja Murder Case Update: शादी से पहले बना लिया था राजा को मारने का प्लान, रेस्टोरेंट में मिलते थे सोनम, राज और विशाल!

Advertisment

publive-image

Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम ने शादी से पहले ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। सोनम और राज का एक रेस्टोरेंट से कनेक्शन सामने आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

mp government reservation in promotion mp promotion High Court caveat MP Promotion Rules mp promotion reservation rules Notification caveat HighCourt caveat Promotion Rules SC ST Quota MP Government Notification Public Service Rules 2025 Employee Protest GAD Promotion Policy OBC Reservation Dispute Creamy Layer Exclusion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें