MP Professor Transfers 2025: मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV )के कुलसचिव को हटा दिया है। इसके साथ ही बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) के रजिस्ट्रार को भी बदल दिया गया है। साथ ही विभाग ने प्राचार्य, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, क्रीड़ा अधिकारी के थोक तबादले किए हैं। तबादले के विरोध में प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों को कोर्ट जाने से रोकने के लिए विभाग ने एक साथ सूची जारी करने के बजाय हर एम्प्लाई की सिंगल आर्डर वाली तबादला सूची जारी की है। यहां बता दें, एमपी कैबिनेट ने मंगलवार, 10 जून को ही ट्रांसफर की तारीख दूसरी बार बढ़ाकर 17 जून कर दी है।
तबादला अवधि 17 जून तक बढ़ा दी है।
ट्रांसफर्स पर एक्शन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कोर्ट में केविएट भी लगा रखी है ताकि शासन का पक्ष सुनने के बाद ही कोर्ट तबादले का विरोध कर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वालों के मामले में फैसला दे।
44 लाइब्रेरियन ओर 32 क्रीड़ा अधिकारियों के भी तबादले
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में सभी विषयों के प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रभावित हुए हैं। विभाग ने जो सूची जारी की है उसमें 44 लाइब्रेरियन, 97 प्रोफेसर, 32 क्रीड़ा अधिकारी, 286 सहायक प्राध्यापक और दो प्राचार्य शामिल हैं। यह सभी तबादला आदेश 9 जून की तारीख में जारी हुए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी कुछ और प्रोफेसरों के तबादले हो सकते हैं। साथ ही कई कॉलेजों के प्राचार्य भी बदले जाएंगे। विभाग ने तृतीय श्रेणी कैडर के 83 कर्मचारियों को भी इधर से उधर किया है।
15 रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के ट्रांसफर
- तबादले की इस सूची में 15 कुलसचिव और सहायक कुल सचिव के तबादले किए हैं। आदेश में प्रभारी कुल सचिव बरकत उल्ला विश्वविद्यालय भोपाल आईके मंसूरी (उप कुल सचिव) को अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में प्रभारी कुल सचिव बनाया है।
- उप कुल सचिव और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव अजय वर्मा को बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू का प्रभारी कुल सचिव बनाया है।
- इसी विवि के उप कुल सचिव प्रज्जवल खरे को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का प्रभारी कुल सचिव बनाया है।
- अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुल सचिव और उप कुल सचिव शैलेंद्र जैन को प्रभारी कुल सचिव राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा पदस्थ किया है। यहां युवराज पाटिल प्राध्यापक प्रभारी कुल सचिव के प्रभार से मुक्त होंगे।
- अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ उप कुल सचिव अजीत श्रीवास्तव को बरकत उल्ला विश्वविद्यालय में उप कुल सचिव पदस्थ किया है।
- बरकत उल्ला विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव सरिता चौहान को पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में प्रभारी कुल सचिव बनाया है। इनके चार्ज लेने के बाद प्राध्यापक डॉ आशीष तिवारी प्रभारी कुल सचिव की सेवा से मुक्त रहेंगे।
- राकेश कुमार चढ़ार सहायक कुल सचिव महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर को रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर में सहायक कुल सचिव बनाया है।
- पिंकी मनकानी सहायक कुल सचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को सहायक कुल सचिव बरकत उल्ला विश्वविद्यालय भोपाल पदस्थ किया है।
- संध्या मालवीय सहायक कुलसचिव डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू को सहायक कुल सचिव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर पदस्थ किया है।
- पुष्पांजलि अजनारे सहायक कुलसचिव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर को सहायक कुल सचिव डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू पदस्थ किया है।
इन सहायक कुल सचिवों के भी तबादले
ट्रांसफर आदेश के मुताबिक अमन अग्रवाल सहायक कुल सचिव पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल को सहायक कुल सचिव महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर, दुर्गेश कुमार पेंद्रो सहायक कुल सचिव महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना से सहायक कुलसचिव पंडित शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल, पंचम लाल सहायक कुल सचिव रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को सहायक कुल सचिव रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर, सुनीता देवड़ी सहायक कुल सचिव रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को सहायक कुल सचिव पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल तथा पवन साहू सहायक कुल सचिव पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल को सहायक कुल सचिव रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर पदस्थ किया है।
ग्रामीण आजीविका मिशन में सहायक विकासखंड प्रबंधकों के तबादले
उधर, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधीन ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से 9 जून को सहायक विकासखंड प्रबंधकों की पहली सूची जारी की गई है जिसमें 6 प्रबंधक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस विभाग की दो सूची अभी जल्द जारी होने वाली हैं। इसके अलावा पंचायत और ग्रामीण विकास के मनरेगा, आरईएस, पंचायत राज के अफसरों और कर्मचारियों की सूची भी जारी होने वाली है।
ये भी पढ़ें: MP CM Action: कटनी SP के बाद DSP और महिला थाना प्रभारी को भी हटाया, दोनों DIG जबलपुर ऑफिस अटैच
वाणिज्यिक कर विभाग में 19 अफसरों के स्थानांतरण
वाणिज्यिक कर विभाग ने वाणिज्यिक कर अधिकारी, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी और उच्च पद के प्रभार वाले वाणिज्यिक कर अधिकारियों के तबादले किए हैं। विभाग ने अलग-अलग सूची के जरिये 19 अफसरों को इधर से उधर किया है। इस विभाग के अधीन पंजीयन और आबकारी विभाग से संबंधित जिला और सहायक जिला अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, आबकारी निरीक्षक, आबकारी उपनिरीक्षकों की सूची जारी होना बाकी है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गई ट्रांसफर की तारीख, 17 जून तक हो सकेंगे ट्रांसफर
MP Transfer Policy Big Update: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज, 10 जून 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर अहम फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत अब राज्य में ट्रांसफर की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…