/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Private-School-Protest-2.webp)
MP Private School Protest
Bhopal Private School Protest: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों की फीसपू्र्ति की मांग को लेकर भोपाल में प्रोटेस्ट हुआ। आरटीई के रीइंबर्समेंट के भुगतान की मांग को लेकर भोपाल राज्य शिक्षा केंद्र परिसर में बैठ गए। भुगतान का लिखित पत्र मिलने तक कार्यालय परिसर में डटे रहने पर अड़े। निजी स्कूल संचालकों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी।
मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिशन के बैनर तले स्कूल संचालकों ने राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। मंच के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द आरटीई की रुकी हुई राशि का भुगतान नहीं किया, तो वे भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे। जब तक भुगतान का आदेश नहीं मिल जाता, तब तक वे राज्य शिक्षा केंद्र से नहीं हटेंगे।
क्या निजी स्कूलों के बच्चों के पालक वोट नहीं देते ?
प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ भेदभाव कर रही है। सरकार की किसी भी योजना का लाभ इन बच्चों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या निजी स्कूलों के बच्चों के परिवार सरकार को वोट नहीं देते ? सरकार तीन साल से यह राशि नहीं दे रही है।
[caption id="attachment_901527" align="alignnone" width="1194"]
मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिशन के बैनर तले स्कूल संचालकों ने राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा।[/caption]
दो माह से कह रहे सीएम एक क्लिक में देंगे राशि
पिछले दो महीनों से उन्हें यह कहकर रोका जा रहा है कि मुख्यमंत्री 'वन क्लिक' के माध्यम से राशि जारी करेंगे। स्कूल संचालकों ने कहा कि हमें संदेह है कि सरकार दीवाली तक भी यह राशि जारी नहीं करेगी। सभी मुख्यमंत्री द्वारा 'वन क्लिक' की तारीख का लिखित आदेश लेकर ही यहां से जाएंगे।
हर साल मार्च तक होना चाहिए रीइंबर्समेंट भुगतान
मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोनू तोमर ने कहा- नियमों के अनुसार, आरटीई का भुगतान हर साल मार्च महीने तक हो जाना चाहिए, लेकिन 2023 से अब तक यह लंबित है। अब यह आंदोलन नियमित रूप से चलेगा। प्रदर्शन शाम 5 बजे तक जारी रहा। गुरुवार सुबह फिर से प्रोटेस्ट किया जाएगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Monsoon Withdrawal: उत्तर-पश्चिम एमपी से मानसून की वापसी शुरू, सितंबर अंत तक अन्य क्षेत्रों से भी लौटने का अनुमान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Monsoon-Withdrawal.webp)
Madhya Pradesh Monsoon Withdrawal 2025 Update: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। प्रदेश के उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। जिसकी बुधवार, 24 सितंबर, 2025 को घोषणा की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी साझा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें