Advertisment

MP में निजी कॉलेजों की जांच : मुरैना कॉलेज घोटाले के बाद सरकार सख्त, ग्वालियर कलेक्टर ने बनाए जांच दल

MP Private Colleges Investigation: ग्वालियर जिले के निजी कॉलेजों की जांच के आदेश, मुरैना कॉलेज घोटाले के बाद सरकार ने दिए सख्त निर्देश, ग्वालियर कलेक्टर ने बनाये जांच दल

author-image
BP Shrivastava
MP Private Colleges Investigation

MP Private Colleges Investigation: मुरैना के शिव शक्ति प्राइवेट कॉलेज के फर्जीवाड़े के बाद सरकार (मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग) ने सख्त रवैया दिखाया है। जिसके पालन में ग्वालियर कलेक्टर ने सभी प्राइवेट कॉलेजों के जांच के आदेश जारी किए हैं।
साथ ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर के सभी प्राइवेट कॉलेजों के वेरिफिकेशन (सत्यापन) और फिजिकल इन्सपेक्शन के आदेश दिए हैं। इसके लिए आठ कमेटियां बनाई हैं। इन कमेटियों को एक दिन में जांच कर 17 जनवरी शाम पांच बजे तक रिपोर्ट पेश करनी है।

Advertisment

publive-image

publive-image

अनुविभाग के हिसाब से 8 जांच दल गठित

कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर के 95 प्राइवेट कॉलेजों के वेरिफिकेशन और फिजिकल इन्सपेक्शन के लिए आठ जांच दल गठित किए हैं। ये जांच दल अनुविभाग के हिसाब से बनाए गए हैं। सभी को 17 जनवरी शाम पांच बजे तक रिपोर्ट पेश करनी है।
मुरार अनुविभाग में सबसे ज्यादा 52 प्राइवेट कॉलेजों की जांच करनी है। वहीं झांसी रोड अनुविभाग को 41 कॉलेजों का फिजिकल इन्सपेक्शन करना है। सबसे कम दो कॉलेजों का जिम्मा घाटीगांव अनुविभाग को मिला है।

ये अधिकारी जांच दल में शामिल

सभी जांच दलों में एक एसडीएम स्तर के अधिकारी को जांच दल का प्रमुख बनाया गया है। जिसमें एक तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, संबंधित नगर निगम का जोन अधिकारी और एक सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल को जांच दल में शामिल किया गया है।

अनुविभाग बार जांच दल

झांसी रोड:

  • विनोद सिंह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झांसी रोड- दल प्रमुख,
  • अनिल राघव, तहसीलदार सिटी सेंटर,
  • महेंद्र यादव, नायब तहसीलदार सिटी सेंटर
  • अनिल श्रीवास्तव, जोन अधिकारी जोन-11 नगर निगम ग्वालियर
  • बीपीएस जादौन, प्राचार्य शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर
Advertisment

ग्वालियर सिटी:

  • अतुल सिंह, एस.डी.एम. ग्वालियर सिटी -दल प्रमुख
  • सतेन्द्र सिंह तोमर, नायब तहसीलदार
  • राघवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार
  • लाल सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार
  • रविन्द्र प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी जोन-6 नगर निगम ग्वालियर
  • डॉ. आर. के. श्रीवास्तव, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय भगवत सहाय महाविद्यालय ग्वालियर

ग्वालियर ग्रीमाण:

  • सूर्यकांत त्रिपाठी, एस.डी.एम. ग्वालियर ग्रामीण (दल प्रमुख)
  • दिव्यदर्शन शर्मा, नायब तहसीलदार
  • विजय शर्मा, नायब तहसीलदार
  • अजय शर्मा जोलन अधिकारी जोन-23 नगर निगम ग्वालियर
  • डॉ. जितेन्द्र अम्बानी, प्रभारी प्राचार्य शा.महाविद्यालय बेहट

मुरार:

  • अशौक चौहान, एस.डी.एम. मुरार -दल प्रमुख)
  • मस्तराम गुर्जर, नायब तहसीलदार
  •  दीपेश धाकड, नायब तहसीलदार
  • राकेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार
  • राजेश कुशवाह जोनल अधिकारी जोन 22 नगर निगम ग्वालियर
  • डॉ. शत्रुघन सिंह तोमर, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय एसएलपी महाविद्यालय ग्वालियर
Advertisment

घाटीगांव:

  • सुरेश कुमार बरहादिया, संयुक्त कलेक्टर (दल प्रमुख)
  • दिनेश चौरसिया, तहसीलदार
  • सुरेश यादव, नायब तहसीलदार
  • सिया शरन यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहना, 9425457361
  • डॉ. बीएल अहिरवार, प्राचार्य शासकीय वीरागना झलकारीबाई महाविद्यालय ग्वालियर

डबरा अनुविभाग:

  • दिव्याशुं चौधरी, एस.डी.एम. डबरा -दल प्रमुख
  • विनीत गोयल, तहसीलदार
  • अनिल नरवरिया, नायब तहसीलदार
  • श्री नवल किशोर जाटव, नायब तहसीलदार
  • प्रदीप सिंह भदौरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा
  • डॉ. बी.बी. रजक, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय वृन्दासहाय महाविद्यालय डबरा

ये भी पढ़ें: इंदौर में मांझे से छात्र की मौत का मामला: लापरवाही बरतने पर टीआई और दो पुलिसकर्मियों पर जुर्माना

Advertisment

भितरवार:

  • देवलीनंदन सिंह, एस.डी.एम. भितरवार -दल प्रमुख
  • धीरेज सिंह परिहार, नायब तहसीलदार
  • विजय महाजन, नायब तहसीलदार
  • महेश चन्द्र जाटव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितरवार
  • डॉ. लॉरेंस बौद्ध, प्राभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय चीनोर,

MP में कॉलेज घोटाला: मुरैना में कागजों पर चल रहे कॉलेज की NOC रद्द, 12 साल पहले इसके संचालक ने किया था स्कॉलरशिप घोटाला

Fake Shiv Shakti College Morena Raghuraj Singh Jadoun Certificate Cancel Jiwaji University gwalior

Fake Shiv Shakti College Morena: मध्यप्रदेश में गजब के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मुरैना के सबलगढ़ में शिव शक्ति नाम का कोई कॉलेज ही नहीं है, लेकिन जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरू समेत तमाम प्रोफेसर पिछले कई सालों से करोड़ों रुपए की बंदरबांट करते रहे। भ्रष्टाचार का खेल सामने आने के बाद EOW ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरू समेत 18 प्रोफेसर के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment

gwalior collector MP Private Colleges Investigation Morena Shiv Shakti Fake College Higher Education MP Private Colleges Investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें