Advertisment

MP Prisoners Vaccinated : कैदियों को 15 जुलाई तक वैक्सीन लगाए जाना अनिवार्य,MP में 131 जेलों में 49 हजार कैदी जेल में है बंद

मध्यप्रदेश में सभी कैदियों MP Prisoners Vaccinated को 15 जुलाई तक कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही न्यायालय द्वारा जेल भेजे गए बंदियों का सबसे पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

author-image
Bansal News
MP Prisoners Vaccinated : कैदियों को 15 जुलाई तक वैक्सीन लगाए जाना अनिवार्य,MP में 131 जेलों में 49 हजार कैदी जेल में है बंद

भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी कैदियों MP Prisoners Vaccinated को 15 जुलाई तक कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही न्यायालय द्वारा जेल भेजे गए बंदियों का सबसे पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें जेल में दाखिल किया जाएगा। टीकाकरण 45 दिन में 15 जुलाई तक 100% करना होगा।

Advertisment

गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मध्यप्रदेश की जेलों में निरुद्ध समस्त बंदियों का टीकाकरण 15 जुलाई तक सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव (जेल) डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि बंदियों के टीकाकरण का कार्य एक जून 2021 से प्रारंभ कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव जेल और अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य और जेल विभाग द्वारा कार्य को तत्परता से किया जा रहा है।

शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए
डॉ. राजौरा ने बताया है कि अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि 45 दिवस के अंदर जेलों में निरुद्ध समस्त बंदियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। टीके का दूसरा डोज़ भारत सरकार द्वारा नियत अवधि में लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। मध्यप्रदेश की 131 जेलों में 49 हजार सजायाफ्ता-विचाराधीन कैदी हैं। अभी इनमें से 7 हजार 100 कैदियों का टीकाकरण हुआ है।

Advertisment

131 jails in MP 49 thousand prisoners all prisoners corona vaccinated jail in 131 jails in MP July 15 mandatory mandatory for all prisoners MP Prisoners Vaccinated MP Prisoners Vaccinated NEWS prisoners vaccinated news vaccinated by July 15 in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें