/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-06T101127.022.webp)
MP Primary Teacher Exam Date 2025: मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे कोंडीडेस के लिए अब इंतजार खत्म हुआ है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 9 से 13 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
इस बार चयन परीक्षा में लगभग 1.10 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे, जबकि पदों की संख्या केवल 13,089 है। यानी हर एक पद के लिए करीब 12 उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर होगी।
कहां हैं कितने पद
इस भर्ती के तहत दो विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी
स्कूल शिक्षा विभाग: 10,150 पद
जनजातीय कार्य विभाग: 2,939 पद
इन पदों के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने एमपी टेट (प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास की है।
कब और कैसे होगी परीक्षा
ईएसबी ने पहले परीक्षा 31 अगस्त से आयोजित करने की घोषणा की थी, लेकिन कोर्ट केस के चलते आयोजन टल गया। अब सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक। उम्मीदवारों को निर्धारित रिपोर्टिंग समय तक ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
कड़ी सुरक्षा और बायोमेट्रिक पहचान जरूरी
परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार बहुस्तरीय बायोमेट्रिक पहचान अनिवार्य की गई है। उम्मीदवारों को अपने साथ किसी एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट। ई-आधार तभी मान्य होगा जब वह यूआईडीएआई से वेरिफाइड हो।
ये भी पढ़ें : Cough Syrup Case : छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड, सच जानने कब्र से निकाला गया बच्ची का शव
ईएसबी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच, लॉग टेबल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार अपने आवेदन क्रमांक (Application Number) से ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कड़ी प्रतिस्पर्धा, सटीक तैयारी जरूरी
राज्य में यह परीक्षा लंबे समय से प्रतीक्षित थी। इस बार उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए चयन प्रक्रिया बेहद कठिन मानी जा रही है। हर पद के लिए लगभग 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होने के कारण मेरिट में आने के लिए सटीक और रणनीतिक तैयारी की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें : MPPSC Exam Rules 2025: 500 से कम आवेदन तो सीधा इंटरव्यू, MPPSC और ESB के नए भर्ती नियम; एक परीक्षा, एक मेरिट लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें