Advertisment

MP Primary Teacher Bharti: 9 अक्टूबर से होगी प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा, 6 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

MP Primary Teacher Bharti exam 2025 Apply Date: मप्र कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 के आवेदन की अंतिम तारीख 6 सितंबर कर दी है। ऑनलाइन आवेदन होंगे। परीक्षा 10 नवंबर को होगी।

author-image
BP Shrivastava
MP Primary Teacher Bharti exam 2025

MP Primary Teacher Bharti exam 2025

हाइलाइट्स

  • प्राथमिक शिक्षक चयन के लिए आवेदन 6 सितंबर तक करें
  • प्राथमिक शिक्षक परीक्षा अब 10 नवंबर हो होगी
  • दो पालियों में होगी परीक्षा, केंद्र पर पहुंचना होगा 2 घंटे पहले
Advertisment

MP Primary Teacher Bharti exam 2025: भोपाल मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर है। मप्र कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

आवेदन की अंतिम डेट 6 सितंबर

अब कैंडिडेट्स 2 से 6 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 7 सितंबर तक रहेगी। परीक्षा की नई तारीख 9 अक्टूबर 2025 तय हुई है। जबकि पहले यह 10 नवंबर को होनी थी।

ये भी पढ़ें:  MP ACS Home Charge: अतिरिक्त मुख्य सचिव संस्कृति-पर्यटन शिवशेखर शुक्ला को‌ गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार

Advertisment

जानकारी esb. mp.gov.in से लें

परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। पहली पाली 10:30 से 12:30 और दूसरी 3:00 से 5:00 बजे तक रहेगी। रिपोर्टिंग समय क्रमशः 8:30 से 10:00 और 1:00 से 2:30 बजे तक तय है। जानकारी esb. mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

Indore Gondia Bangalore Flight: इंदौर-बेंगलुरु और इंदौर-गोंदिया सीधी फ्लाइट 16 सितंबर से, 5 कैटेगरी में बुकिंग शुरू

Indore Gondia Bangalore Flight

Indore Gondia Bangalore Flight: इंदौर से अब बेंगलुरु और गाोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। दोनों ही फ्लाइट 16 सितंबर से शुरू होंगी। इन फ्लाइट्स का संचालन स्टार एयर (Stare Air) द्वारा किया जाएगा। स्टार एयर इंदौर एयरपोर्ट से एक बार फिर अपनी फ्लाइट्स का संचालन इन दो फ्लाइट्स के साथ शुरू करने जा रही है। इंदौर से गोंदिया (महाराष्ट्र) की उड़ान के लिए उसने मंजूरी ले ली है। स्टार एयर कंपनी 2 साल पहले इंदौर से किशनगढ़ और बेलागावी की फ्लाइट्स का संचालन कर चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

esb.mp.gov.in MP Primary Teacher Bharti 2025 Primary Teacher Recruitment 2025 MP Primary Teacher Exam MPESB Teacher Vacancy MP Teacher Exam Date 2025 MP Primary Teacher Application Last Date Bhopal Teacher Selection Exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें