Advertisment

MP के ऐतिहासिक स्थलों पर प्री-वेडिंग शूट की जल्द मिलेगी परमिशन: ऑनलाइन पोर्टल तैयार, ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

MP Pre-Wedding Shooting Permission: अक्सर लोगों की यह इच्छा होती है कि वह अपनी शादी या कोई यादगार इवेंट किसी ऐसी जगह पर करें जिससे वो हमशा याद रहे।

author-image
Shashank Kumar
mp pre wedding photoshoot

MP Pre-Wedding Shooting Permission:अक्सर लोगों की यह इच्छा होती है कि वह अपनी शादी या कोई यादगार इवेंट किसी ऐसी जगह पर करें जिससे वो हमशा याद रहे। इसी कारण बहुत-से पैसे वाले लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं, या फिर प्री-वेडिंग शूट कराते हैं जिसमें सभी तैयारियाँ शादी जैसी ही होती है। अब आप मध्य प्रदेश के संरक्षित स्मारकों और संग्राहलयों में शूटिंग की अनुमति भी ऑनलाइन ले सकेंगे। इन्हें देखने के लिए टिकट भी अब वॉट्सएप और चैटबॉट पर मिल जाएंगे।

Advertisment

बुकिंग की अनुमति के लिए आवेदनों में बढ़ोतरी

बता दें, राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले राज्यभर में स्थित विभिन्न विरासत स्थलों को प्री-वेडिंग शूट, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, ड्रोन शूट आदि के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। इसके चलते बुकिंग के लिए पूछताछ और अनुमति के लिए आवेदनों में बढ़ोतरी हुई है।

वर्तमान में संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय इस तरह की अनुमति मैन्युअल आवेदन लेकर देती है। इसमें आवेदन पहले स्थानीय कार्यालय और फिर मुख्यालय से लेने पड़ते हैं। लेकिन, अब इस के मद्देनजर प्रक्रिया को आसान बनाते हुए संचालनालय द्वारा अनुमति देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है।

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय आयुक्त उर्मिला शुक्ला के अनुसार, ऑनलाइन अनुमति (MP Pre-Wedding Shooting Permission) प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइट archaeology.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट वाट्सएप चैटबॉट या नंबर 91-9522840076 से बुक किया जा सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Greatest Showman Mr. Raj Kapoor में White साड़ी और चीते वाले बैग के साथ खूबसूरत और स्टनिंग नजर आईं करिश्मा कपूर!

प्री-वेडिंग शूट के लिए ऐतिहासिक जगहें

मध्य प्रदेश में प्री-वेडिंग फोटोशूट (MP Pre-Wedding Shooting Permission) के लिए कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें हैं। यदि आप एक ही स्थान पर नदी, महल, फोर्ट और मंदिर देखना चाहते हैं, तो ओरछा एक बेहतरीन विकल्प है। इसके अलावा आप शिवपुरी हिल स्टेशन, करेरा पक्षी अभयारण्य, पेशावर घाट, दूध धारा वाटरफॉल्स और तामिया हिल स्टेशन जैसे अन्य स्थल भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए उपयोग कर सकते हैं।

पचमढ़ी हिल स्टेशन

पचमढ़ी हिल स्टेशन भी प्रसिद्ध है, जहां बी फॉल और महादेव हिल्स जैसी जगहों पर बेहतरीन तस्वीरें खींची जा सकती हैं। ग्वालियर, अपने ऐतिहासिक स्थलों जैसे ग्वालियर किला, जय विलास पैलेस और तानसेन मकबरे के लिए भी प्रसिद्ध है।मध्य प्रदेश के ये स्थल प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर होने के कारण आकर्षक फोटोशूट लोकेशंस बन सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Sambhal Shiv Mandir: मुस्लिम बहुल इलाके में मिला 46 साल से बंद प्राचीन मंदिर, बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

pachmarhi hill station MP Pre-Wedding Shooting Permission MP Pre-Wedding Shoot Archaeology Department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें