Advertisment

MP Pre Board Exam Big News : बड़ी खबर! मध्यप्रदेश में इस बार नहीं होगी 10वीं-12वीं प्रीबोर्ड परीक्षाएं, अब इस बेस पर मिलेंगे नंबर

MP Pre Board Exam Big News : बड़ी खबर! मध्यप्रदेश में इस बार नहीं होगी 10वीं-12वीं प्रीबोर्ड परीक्षाएं, अब इस बेस पर मिलेंगे नंबर mp-pre-board-exam Big News :-big-news-this-time-there-will-be-no-10th-12th-preboard-exams-in-madhya-pradesh-now-numbers-will-be-available-on-this-basis-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Pre Board Exam Big News : बड़ी खबर! मध्यप्रदेश में इस बार नहीं होगी 10वीं-12वीं प्रीबोर्ड परीक्षाएं, अब इस बेस पर मिलेंगे नंबर

भोपाल। MP Pre Board Exam Big News : एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। mp breaking news इस बार मध्यप्रदेश में प्रीबोर्ड pre board परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। mp news आपको बता दें इस बार mp bhopal news परीक्षाओं का आयोजन लेट होने के कारण इस बार परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। बल्कि इसके लिए स्थानीय आकलन किया जाएगा और स्थानीय स्तर पर प्रश्नपत्र हल कराया जाएगा।अब शिक्षा विभाग की ओर से प्रश्न पत्र स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं आखिर किस तरह होगा इन परीक्षाओं का मूल्यांकन।

Advertisment

विद्यार्थी घर पर प्रश्न पत्र करेंगे हल — MP Pre Board Exam :
प्रदेश में इस बार समय लेट होने के कारण इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। आपको बता दें हर साल जनवरी तक कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्री—बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कर ली जाती थी। लेकिन इस बार लेट होने के कारण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्री—बोर्ड परीक्षाएं न कराने का निर्णय लिया गया है।

अब ऐसे होगा मूल्यांकन — MP Pre Board Exam :
आपको बता ये परीक्षाएं न होने के कारण अब मूल्यांकन के लिए दूसरा तरीका अपनाया जाएगा। इसमें अब लोक शिक्षण संचालनालय यानि डीपीआई प्रश्नपत्र तैयार करके स्कूलों को भेजेगा। फिर ये प्रश्न पत्र विद्यार्थी घर पर ले जाकर हल करेंगे। इन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करके शिक्षक विद्यार्थियों को फाइनल एक्जाम की तैयारी करांगे। इतना ही नहीं जिन प्रश्नों या सवालों को विद्यार्थी नहीं ​हल कर पाएंगे ​उन्हें शिक्षकों द्वारा स्कूल में समझाया जाएगए।

डेढ़ महीने की एक्सट्रा क्लासेस लगेंगी —
आपको बता दें घर पर हल करने के लिए दिए गए प्रश्न पत्रों को समझानें और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए स्कूलों में डेढ़ महीने की एक्सट्रा क्लोसस भी लगाई जाएंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए अपर संचालक द्वारा जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।

Advertisment
hindi news madhya pradesh bhopal madhya pradesh news mp board exam news MP 10th and 12th Pre Board Exam MP Pre Board Exam :
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें