मध्यप्रदेश। MP Pre Agriculture Test 2023 मध्यप्रदेश में 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर कृषि क्षेत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई जिसके मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (MP PAT) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
जानिए किस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन
आपको बताते चले कि, यहां पर
- बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) उद्यानिकी, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भौतिकी रसायन के साथ गणित, जीव विज्ञान, कृषि में से कोई एक सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
- बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) कोर्स के लिए फिजक्स, केमेस्टी, मैथ्स और इंग्लिश के साथ 12वीं परीक्षा पास होना जरूरी है।
जानिए कब से शुरू होगे आवेदन
आपको बताते चले कि, इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मई से शुरू होकर 9 जून 2023 तक जारी रहेगी। जो 12वीं पास छात्र इस परीक्षा में शामिल होने चाहते है वे 26 मई से शुरू होकर 9 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन 11 और 12 जुलाई 2023 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी।
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय पहली शिफ्ट में सुबह 7 से 8 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का दोपहर 12 से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।
जानिए कितने साल का है कोर्स
आपको बताते चले कि, एमपी पैट एग्जाम के द्वारा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों में उम्मीदवारों को चार वर्षीय बीटेक (एग्रीकल्चर), बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री एवं बीएससी हॉर्टिकल्चर जैसे कोर्स में आवेदन के लिए प्रवेश ले सकते है।