Madhya Pradesh Sagar Post Office Fraud Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की स्पेशल कोर्ट का एक बड़ा फैसला सामने आया है।
सीबीआई कोर्ट ने सागर जिले की बीना पोस्ट ऑफिस के तीन सब पोस्ट मास्टर को 5-5 साल जेल की सजा का फैसला दिया है।
कोर्ट ने तीनों को पोस्ट ऑफिस से फर्जी पासबुक से जारी करने और पोस्ट ऑफिस के बचत खातों में फेराफेरी कर सवा करोड़ के गबन में दोषी पाया है।
किस सब पोस्टमास्टर पर क्या आरोप?
बीना एलएसजी उप-डाकघर के तत्कालीन उप-डाकपाल विशाल कुमार अहिरवार को 5 साल का कठोर कारावास और ₹39,000 का जुर्माना लगाया गया है।
बीना एलएसजी उप डाकघर के उप डाकपाल हेमंत सिंह और रानू नामदेव को 4-4 साल का कठोर कारावास और ₹7,000 का जुर्माना लगाया गया है।
क्या है गबन का पूरा मामला ?
शिकायत पर जबलपुर सीबीआई ने 17 नवंबर 2022 को एफआईआर की गई थी। जांच में सामने आया था कि 1 जनवरी 2020 से 2 जुलाई 2021 के बीच बचत खातों की राशि में हेराफेरी की गई है। कुछ फर्जी पासबुक भी सामने आई। जिसके जरिए खातों से 1 करोड़ रुपए से अधिक कर राशि का गबन किया गया है।
तीनों ने किया पद का दुरुपयोग
पोस्ट ऑफिस में जिस वक्त यह गबन हुआ था, उस दौरान विशाल कुमार अहिरवार, हेमंत सिंह और रानू नामदेव सब पोस्ट मास्टर रह चुके थे। प्रारंभिक जांच में दोषी मानकर तीनों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने मामला दर्ज किया था। जांच आगे बढ़ी तो सामने आया अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग किया था।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Drugs Factory: भोपाल की ड्रग्स फैक्टरी तुर्किये से चला रहा था मास्टरमाइंड Salim, फैला रहा था बड़ा नेटवर्क
MP Bhopal Jagdishpura Islam Nagar MD Drugs Factory Turkey Connection Exposed: भोपाल स्थित जगदीशपुरा के इस्लाम नगर में 92 करोड़ की एमडी ड्रग्स फैक्टरी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…