Advertisment

MP Politics : कमलनाथ बोले- मोदी जी तो मेरे भी मित्र हैं, किसान कर्जमाफी पर कही बड़ी बात

author-image
Bansal News
MP Politics : कमलनाथ बोले- मोदी जी तो मेरे भी मित्र हैं, किसान कर्जमाफी पर कही बड़ी बात

छिंदवाड़ा। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही किसान कर्जमाफी जारी रहेगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। पूर्व सीएम शिकारपुर वाले अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये बात कही। कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र की घोषणाएं जो अधूरी रह गईं, उन्हें पूरा किया जाएगा। खुद बीजेपी की सरकार ने सदन में कर्जमाफी की बात को स्वीकारा है।

Advertisment

इस दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान पर शिलान्यास विभाग की जिम्मेदारी हैं, वे तो शिलान्यास मंत्री हैं। कमलनाथ ने कहा कि देश का एकमात्र जिला छिंदवाड़ा है, जहां सभी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के हैं और लोकसभा में सांसद भी कांग्रेस का है। ऐसा तो मोदी जी के लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी तो मेरे भी मित्र हैं।

सीएम शिवराज सिंह को भी उन्होंने अपना मित्र बताया। वहीं सीएम के शेड्यूल को अपने मोबाइल पर भी दिखाया। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह से मिलने जाता हूं। इस दौरान उनसे छिंदवाड़ा के विकास की बात करता हूं, लेकिन लगता है बीजेपी यहां की जानता से बदला ले रही है। इस दौरान कथावाचक प्रदीप मिश्रा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल पर दिए गए बयान पर कमलनाथ ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच है।

Politics mp politics kamal nath news kamal nath Kamal Nath government madhya pradesh politics Kamal Nath Congress Kamal Nath news today kamal nath Politics Kamal Nath Latest News kamal nath on bjp CM Kamal Nath kamal nath resign kamal nath resigns kamal nath interview kamal nath latest kamal nath speech kamal nath sarkar kamal nath video kamal nath resignation cm kamal nath tweet kamal nath biography kamal nath sarkaar kamal nath tweet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें