MP NEWS: राजधानी भोपाल में 24 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 100 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। हालांकि, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीएम मोदी से मिलने और प्रदेश की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने के लिए पत्र लिखकर समय मांगा है। इसको लेकर मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने उन पर तंज कसा।
उमंग सिंघार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी,
मध्यप्रदेश पिछले कई वर्षों से तमाम समस्याओं और अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। प्रदेश की जनता की चिंताओं और विकास से जुड़े विषयों को आपके समक्ष रखने की अत्यंत आवश्यकता है।
⁰प्रदेश के विकास एवं समस्याओं से जुड़ी इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर… pic.twitter.com/HaQhQo8RBy— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 16, 2025
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार, 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में कहा कि, “23 फरवरी या 24 फरवरी 2025 को भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस विधायक दल का प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और मध्यप्रदेश की समस्याओं के संबंध में मिलना चाहता है।” हालांकि, अभी तक पीएमओ (PMO) की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कसा तंज
इस मामले पर मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी ने उमंग सिंघार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “उमंग सिंघार जी, मध्यप्रदेश की तरक्की आपको रास नहीं आ रही या फिर निवेश और विकास से जलन हो रही है?”
“ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में व्यवधान डालकर प्रधानमंत्री जी का समय व्यर्थ करना, प्रदेश की खुशियों पर ब्रेक लगाने की नाकाम कोशिश है!”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए मुद्दे
शनिवार को उमंग सिंघार ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कई मुद्दों को उठाया और भाजपा पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है।
Mahakal Mandir Security Breach: महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक, शराब की बोतल लेकर विश्रामधाम तक पहुंचा युवक
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शुक्रवार 14 फरवरी सुबह एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर परिसर के विश्रामधाम तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।