Advertisment

MP Politics: दिग्विजय के 'गद्दार' वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, वोले- जनता सब जानती है

MP Politics: दिग्विजय के 'गद्दार' वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, वोले- जनता सब जानती है MP Politics: Scindia retaliates on Digvijay's 'traitor' statement, says - public knows everything

author-image
Bansal News
MP Politics: दिग्विजय के 'गद्दार' वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, वोले- जनता सब जानती है

भोपाल/गुना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह Digvijay Singh ने विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia पर हमला करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ बताया। सिंधिया द्वारा दिग्विजय के गृह नगर राघोगढ़ में शनिवार को पहली बार सार्वजनिक सभा करने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने यह टिप्पणी की है। सिंधिया की इस सार्वजनिक सभा में अपने पूरे भाषण के दौरान एक बार भी दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा था। इस सभा में दिवंगत पूर्व विधायक मूल सिंह के पुत्र एवं कांग्रेस नेता हितेन्द्र सिंह ने अपने हजारों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

Advertisment

दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में (वर्ष 2018 में हुए चुनाव में) कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी। सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का। अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए। इसका मैं क्या करूं। किसने सोचा था। जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इतिहास इस बात का साक्षी है। एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है।’’ मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं सिंधिया के कट्टर समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘आज दिग्विजय को सिंधिया में तमाम प्रकार की बुराइयां एवं दोष नजर आते हैं। जब सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे तब वह उनके आगे-पीछे घूमा करते थे और उनकी तारीफें किया करते थे। मुझे दिग्विजय की सोच पर तरस आता है। दिग्विजय जी गद्दारी तो आपने एवं कमलनाथ (मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) ने की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ धोखा उसे कहते हैं जिसे आपने एवं कमलनाथ ने दिया है। गद्दारी उसको कहते हैं, जो आपने एवं कमलनाथ ने की है और जिसका नतीजा आपको पिछले साल हुए प्रदेश की 28 विधानसभा उपचुनाव में मिला।’’

Advertisment

सिंधिया का पलटवार 

दिग्विजय सिंह के ‘गद्दार’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि, 'वह जितना भी उकसाने की कोशिश करें वह उनकी स्थित और मानसिक संतुलन दर्शाती है। उन्होंने गद्दारी के बारे में जो कहा मैं बस यही कहुंगा कि जो ओसामा को ओसामा जी कहे और जो धारा 370 हटाने की बात कहे, गद्दार कौन है वह जनता तह करे।'

Congress hindi news madhya pradesh topnews bhopal bjp madhya pradesh news Digvijay Singh digvijay singh news digvijaya singh Jyotiraditya Scindia jyotiraditya scindia bjp Jyotiraditya Scindia news jyotiraditya scindia speech madhya pradesh bjp madhya pradesh congress politics of Madhya Pradesh jyotiraditya scindia rajya sabha digvijay singh jyotiraditya scindia digvijay singh on scindia digvijay singh on scindia in rajya sabha digvijay singh on scindia video digvijay singh vs jyotiraditya scindia digvijay singh vs jyotiraditya scindia rayasabha jyotiraditya scindia vs digvijay singh raghogarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें