हाइलाइट
-
उज्जैन में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर जीतू पटवारी ने लगाए आरोप
-
एमपी में कानून व्यवस्था को लेकर मोहन सरकार को पीसीसी चीफ ने घेरा
-
बीजेपी ने कहा- जीतू कांग्रेस की चिंता करें, एमपी में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी
-
दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, किसी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा
भोपाल। mp politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मोहन सरकार पर सवाल उठाए हैं।
जीतू पटवारी ने उज्जैन में हुए दोहरे हत्याकांड में भाजपा नेता की हत्या और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा में तोड़फोड़ समेत कई मामलों में (mp politics) एमपी के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को घेरा है।
जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेसवार्ता में एमपी की मोहन सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।
• #उज्जैन में बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच रामनिवास जी और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की हत्या कर दी गई!
• इसके पहले उज्जैन जिले में ही महापुरुषों की मूर्तियां लगाने का विवाद होता रहा, लेकिन सरकार का खुफिया तंत्र सोता रहा!
• बदमाशों द्वारा प्रधान आरक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी… pic.twitter.com/ziBqOb41ts
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 27, 2024
उन्होंने कहा कि (mp politics) एमपी में नए मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अपराधों के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। कानून व्यवस्था बिखरी हुई हैं। इस बयान के बाद एमपी सरकार का पारा गरम हो गया है।
(mp politics) एमपी की सियासत में फिर से घमासान शुरू हो गया है। जीतू पटवारी के आरोप पर प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी ने भी बलटवार किया है।
सरकार होने का अहसास कराएं
जीतू पटवारी ने कहा कि (mp politics) प्रदेश में पुलिस भी कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है। प्रशासनिक अधिकारी पहले ही खुलेआम आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।
उनहोंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बेलगाम अपराधों पर तत्काल अंकुश लगाएं। प्रदेश की जनता को सरकार होने का भी अहसास कराएं।
बीजेपी पर ये आरोप भी लगाए
जीतू पटवारी ने (mp politics) एमपी में विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान जारी किए गए संकल्प पत्र को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों को गेहूं, धान के दाम कब मिलेंगे।
गैस सिलेंडर 450 रुपए में कब से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामायण और गीता में से एक शब्द भी नहीं पढ़ाया।
बेकसूरों को कर रहे प्रताड़ित
पीसीसी चीफ ने शनिवार 27 जनवरी 2024 को X पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा (mp politics) एमपी में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।
यहां बदमाशों ने प्रधान आरक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी। माफिया बेकसूरों को प्रताड़ित कर रहे हैं। जीप चढ़ाकर पुलिस अधिकारी को मार दिया जाता है।
ऐसे अनगिनत मामले एमपी में हो रहे हैं। (mp politics) एमपी की कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री से संभल नहीं पा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक्शन से अधिकारी डरते नहीं हैं। इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो रही है।
कांग्रेस अपनी चिंता करें
पीसीसी चीफ के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान शुरू हो गया है। भाजपा के (mp politics) प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है।
जीतू पटवारी कांग्रेस पार्टी की चिंता करें। (mp politics) एमपी में बीजेपी की डॉ. मोहन यादव सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।