BHOPAL:मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचयात चुनाव(panchayat elections) से पहले कमलनाथ ने EVM को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि EVM के बजाय सरकार बैलेट पेपर(ballot paper) से चुनाव कराए। पीसीसी मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा(kamalnath statement) कि जब अमेरिका में बैलट पेपर से चुनाव हो सकते हैं तो भारत में क्यों नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि क्या अमेरिका, यूरोप, जापान में ईवीएम है। जर्मनी ने तो अपने संविधान में संशोधन किया कि ईवीएम से चुनाव नहीं होगा। कमलनाथ ने कहा कि हमारी मांग बहुत साधारण है। कमलनाथ ने कहा कि हम इलेक्शन कमीशन और कोर्ट से मांग करेंगे कि ईवीएम पर लोगों को शक है।
watch video-
वीडी शर्मा ने किया पलटवार
कमलनाथ के बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा है कि, “कमलनाथ जी जमीन नहीं होती तो ऐसी ही बातें करते हैं…. चुनाव जनता जिताती है….बैलेट पेपर चुनाव नहीं जीताते हैं….बैलेट पेपर पर वोट देने का काम जनता करती है, जनता है नहीं तो बैलेट पेपर की ही बातें करेंगे”MP politics on ballot paper