भोपाल: जल्द हो सकता है मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार, मानसून सत्र के आसपास विस्तार होने की संभावना. रामनिवास रावत को किया जा सकता है मंत्रिमंडल में शामिल. उपचुनाव जीतने पर शाह को भी मिल सकती है जगह, उपचुनाव जीते तो शाह को भी मिल सकती है जगह, रावत का विधायकी पद से इस्तीफा मंत्री पद की शपथ के बाद.