/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-11-03-at-12.08.07-PM.webp)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद का खुलकर समर्थन किया है. सुप्रीम कोर्ट में उमर खालिद की जमानत याचिका पर महत्वपूर्ण सुनवाई होने से ठीक पहले, दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर उसे ‘बेकसूर’ बताया है और तत्काल रिहा करने की मांग की है.“उमर खालिद के साथ बहुत अन्याय हो रहा” दिग्विजय सिंह ने सोमवार सुबह अपने एक्स (X) हैंडल पर लिखा कि उमर खालिद बेकसुर है और उसके साथ बहुत अन्याय हो रहा है. उन्होंने उमर खालिद को एक पीएचडी स्कॉलर बताते हुए कहा कि वह किसी भी मापदंड में राष्ट्रद्रोही नहीं है. दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में मांग की कि उमर खालिद को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें