Advertisment

MP Politics: जयंत मलैया से मिलने उनके घर पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण यादव, सिद्धार्थ पहुंचे लेने, सियासी हलचल तेज

MP Politics: जयंत मलैया से मिलने उनके घर पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण यादव, सिद्धार्थ पहुंचे लेने, सियासी हलचल तेज mp-politics-congress-leader-arun-yadav-arrives-at-jayant-malaiyas-house-to-meet-siddhartha-political-stir-intensifies

author-image
Bansal News
MP Politics: जयंत मलैया से मिलने उनके घर पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण यादव, सिद्धार्थ पहुंचे लेने, सियासी हलचल तेज

दमोह। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने बीते रोज पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया से मुलाकात की। अरुण यादव मलैया का हाल-चाल जानने उनके घर पहुंचे। कांग्रेस नेता का भाजपा के दिग्गज नेता के घर अचानक पहुंचने के बाद सियासत में कयासों के दौर तेज हो गए। इस मुलाकात के बाद कई तरह की राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि अरुण यादव और पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने किसी सभी कयासों को खारिज करते हुए इस मुलाकात को सामान्य बताया। घर आने के पूर्व पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र अरुण यादव को लेने सर्किट हाउस भी पहुंचे थे। मलैया के घर पहुंचे अरुण यादव ने मीडिया को बताया कि वे जबलपुर में कांग्रेस विधायक संजय यादव की बेटे के निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। वहां से लौटते वक्त दमोह पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का स्वास्थ्य खराब है। इसके बाद उन्होंने उनका स्वास्थ्य जानने का मन बनाया। साथ ही अरुण यादव जयंत मलया के बेटे सिद्धार्थ मलैया के सीनियर भी रहे हैं। साथ ही यादव सिद्धार्थ के पिताजी के पुराने मित्र भी हैं इसलिए उनका हालचाल जानने उनके घर पहुंच गए। वहीं पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि अरुण यादव स्कूल टाइम से उनके सीनियर रहे हैं। मलैया ने बताया कि मैंने पिताजी मिलने की बात कही थी। इसको लेकर अरुण यादव तैयार हो गए। तब उन्होंने बताया था कि उनके पिता यानी जयंत मलैया भोपाल में हैं, लेकिन आपको घर जरूर आना है इसलिए वह उनके आग्रह पर घर पहुंच गए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता भी पूर्व वित्त मंत्री के घर मौजूद थे कुछ देर रुकने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री भोपाल की ओर रवाना हो गए।

Advertisment
Congress hindi news madhya pradesh MP news former finance minister Damoh Arun Yadav Former state president Jayant Malaiya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें