भोपाल। पूर्व मंत्री अरुण यादव ने खंडवा सीट से लोकसभा उप चुनाव में लड़ने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी भी लिखी है। यादव ने लिखा कि वह पारिवारिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी मैं उनके समर्थन में पूर्ण सहयोग करूंगा ।
आज कमलनाथ जी, मुकुल वासनिक जी से दिल्ली में व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपने पारिवारिक कारणों से खण्डवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी प्रत्याशी न बनने को लेकर लिखित जानकारी दे दी है, अब पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी मैं उनके समर्थन में पूर्ण सहयोग करूंगा ।@INCIndia
— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) October 3, 2021
सोनिया गांधी को दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का चयन हाईकमान की तरफ से किया जाएगा। खंडवा लोकसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार अरुण यादव ने रविवार को दावेदारी छोड़ दी है। इसकी जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को दी है। वहीं कांग्रेस ने भी यादव की दावेदारी छोड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह पारिवारिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।