भोपाल। MP Political News : राजनीति के गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कांग्रेस के 1 विधायक और बीजेपी के 2 विधायकों पर वेतन-भत्ते समेत विधानसभा से मिलने वाली सुविधाओं पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं विधानसभा द्वारा इन तीनों विधायकों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है।
ये नाम हैं शामिल —
आपको बता दें जिन विधायकों पर सुविधाओं को लेकर रोक लगाई गई है उनमें राहुल लोधी, जसपाल सिंह जज्जी और अजब सिंह शामिल हैं। इन तीनों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसके साथ ये भी संभावना जताई जा रही है कि शीतकालीन सत्र में इनकी सदस्या रद्द हो सकती है। तो वहीं इन विधायकों का कहना है कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। विधान सभा की सदस्या से हटाया गया है।
इन कारणों से लगी रोक —
आपको बता दें बीजेपी विधायक राहुल लोधी, जसपाल सिंह जज्जी और कांग्रेस पार्टी के विधायक अजब सिंह के वेतन भत्ते समेत विधानसभा से मिलने वाली सुविधाओं पर विधानसभा ने रोक लगा दी है। आपको बता दें भाजपा विधायक राहुल लोधी पर जानकारी छुपाने का मामला, जबकि जसपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर कोर्ट ने सदस्यता शून्य करने का फैसला सुनाया है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी के विधायक अजब सिंह पर फ्रॉड के मामले में 2 साल की सजा और जुर्माने वाले कोर्ट के आदेश के बाद विधानसभा ने सुविधाओं पर रोक लगा दी है।