/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ED-NOTIC.jpg)
भोपाल। MP Political News ईडी द्वारा बिगत दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह Dr. Govind Singh को भेजे गए नोटिस के बदले में उन्होंने MP congress news पलटवार करनते हुए कहा है कि ऐसा पहला नोटिस देखा है जिसमें बिना किसी कारण mp breaking news बताए नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दे नोटिस जारी होने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष पीसीसी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान ये जानकारी दे रहे हैं।
क्या कहना है नेता प्रतिपक्ष का —
आपको बता दें नेताप्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह की प्रेसवार्ता चल रही है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें दिल्ली से नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया गया। जबकि भोपाल दफ्तर नहीं बुलाया गया। इतना ही नहीं जो नोटिस भेजा गया है बिना किसी मामले की जानकारी दिए नोटिस भेजा है। उन्होंने बताया कि भारत में ईडी का कानून इसलिए बनाया था कि कोई आर्थिक अपराध करे काले धन को सफ़ेद करे, भ्रष्टाचार करे, तो ऐसे लोगों को पकड़े। लेकिन आज संस्थान
आज यह संस्था बीजेपी की एजेंट बनकर काम कर रही है। गौरतलब है नवंबर में चुनाव होना हैं। भाजपा की नावं डूबने वाली है। इसलिए अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं पर हमला करने का काम शुरू कर दिया गया है।
24 जनवरी को मिला था नोटिस —
डॉ गोविंद सिंह के अनुसार उन्हें 24 जनवरी को मुझे नोटिस मिला है। इतना ही नहीं दफ्तर में कांग्रेस के नेताओं को 11-11 घण्टे बिठाकर ईडी ने काम शुरू किया है। इतना ही नहीं बिना विषय के नोटिस दिया है ताकि राजनैतिक रूप से नुकसान पहुचाना है। किसी कंपनी में मैं शेयर होल्डर नहीं, किसी खेती किसानी में नहीं हूं। मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और विवेक तंखा से चर्चा की है। इस तरह से भाजपा के दबाव से हम दबने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जितना ज़ोर लगाओगे उतने ज़ोर से जनता के मुद्दे उठायेंगे। इसलिए हमने फैसला लिया है अपने अधिवक्ता के माध्यम से जवाब दिया है कि हमें किस विषय में बुलाया जा रहा है। अब तो 302 के अपराधों में भी ईडी घुस गई है। हम अपराध करें जेल जायें तो शर्म की बात है। मैंने कोई भी आर्थिक अपराध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हम देश के सामने ईडी को नंगा करेंगे।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-28-at-3.17.51-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें