Advertisment

MP Political News : 74 बंगला में मंत्री विश्वास सांरग ने कहा, कांग्रेस के नेता टंगड़ी अड़ाने का काम करते हैं...

MP Political News : 74 बंगला में मंत्री विश्वास सांरग ने कहा, कांग्रेस के नेता टंगड़ी अड़ाने का काम करते हैं... mp-political-news-minister-vishwas-sarang-said-in-74-bangla-congress-leaders-do-the-work-of-legging-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Political News : 74 बंगला में मंत्री विश्वास सांरग ने कहा, कांग्रेस के नेता टंगड़ी अड़ाने का काम करते हैं...

भोपाल। 74 बंगला में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने 7 जनवरी की सुबह 11 बजे मी​डिया से बात की। मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि जब भी कोई अच्छा काम होता है, कांग्रेस के नेता टंगड़ी अड़ाने का काम करते हैं।'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' म.प्र. की बेहतरी के लिए है। इससे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश का नाम बदनाम कर रहे हैं। यह प्रदेश की जनता के साथ कुठाराघात है। आप को बता दें प्रदेश की वाणिज्‍यिक राजधानी इंदौर में अगले हफ्ते दो दिवसीय ग्‍लोबल इंन्‍वेस्‍टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले इस पर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने इंन्‍वेस्‍टर्स समिट को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

Advertisment

MP Breaking News mp congress mp political news MP BJP News mp kailas vishwas sarang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें