Advertisment

Bhopal : गुजरात में एमपी पुलिस का जोश, राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में 334 जवान शामिल, देखें Video

author-image
Bansal news

भोपाल: गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एमपी पुलिस का जज़्बा गूंजेगा। गांधीनगर और केवड़िया में आयोजित परेड में मध्यप्रदेश पुलिस के 334 जवान भाग लेंगे। परेड की कमान डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम संभालेंगी, जबकि संजय चौहान और चंचल रोमड़े भी दल के साथ मौजूद रहेंगे। जवानों ने कई दिनों तक सघन अभ्यास कर तैयारी की है। 31 अक्टूबर को होने वाले इस परेड प्रदर्शन में एमपी पुलिस का तराना और अनुशासन देशभर में मध्यप्रदेश की शान बढ़ाएगा। यह आयोजन सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के संदेश को मजबूत करेगा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें