हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल
-
25 एडिशनल SP और DSP के ट्रांसफर
-
गृह मंत्रालय से आदेश जारी
MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। MP पुलिस में 25 एडिशनल एसपी और DSP के ट्रांसफर किए गए हैं।
ट्रांसफर लिस्ट
पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
PHQ भोपाल में AIG अनिल कुमार पाटीदार को स.म.नि. कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल (ग्रामीण) जोन की जिम्मेदारी दी गई है।
PHQ भोपाल में AIG गीतेश कुमार गर्ग को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, ग्वालियर का जिम्मा सौंपा गया है।
एडिशनल SP रेल, इंदौर मनीषा पाठक अब PTS उज्जैन में SP होंगी।
रेडियो मुख्यालय भोपाल में SP संदीप मिश्रा अब रीवा में एडिशनल SP की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अजाक रेंज उज्जैन में SP मीना चौहान को आसूचना इंदौर नगरीय पुलिस में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
अनूपपुर में एडिशनल SP मोहम्मद इसरार मंसूरी को PHQ भोपाल में AIG बनाया गया है।
रीवा में 48 घंटों से खाद की लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज, कालाबाजारी पर भड़के तो पीटा
Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में खाद की कमी से परेशान किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। करहिया मंडी में किसान 48 घंटों से लाइन में लगे थे। उन्होंने खाद की कालाबाजारी को लेकर नारेबाजी की तो पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया। कई किसान घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि हालात काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…