Advertisment

MP पुलिस में ट्रांसफर: लोकायुक्त पुलिस को मिले 6 नए इंस्पेक्टर और 28 कांस्टेबल, 3 निरीक्षक EWO में पदस्थ

MP Police Transfer: एमपी पुलिस विभाग में 6 इंस्पेक्टर और 28 पुलिसकर्मियों की लोकायुक्त में पोस्टिंग की गई है। 3 निरीक्षकों को EOW में पदस्थ किया गया है

author-image
BP Shrivastava
MP Police Transfer

MP Police Transfer: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लीक होने के बाद पुलिस महकमे में फेरबदल का दौर जारी है। रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 6 इंस्पेक्टर और 28 पुलिस कर्मियों को लोकायुक्त संगठन में पोस्टिंग दी गई है। साथ ही तीन निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में पदस्थ किया गया है।

Advertisment

इन 28 पुलिसकर्मियों को लोकायुक्त संगठन भेजा गया

publive-image

जिन कर्मचारियों की सेवाएं लोकायुक्त संगठन में भेजी गई हैं, उनमें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, आरक्षक रामेश्वर निगवाल, प्रदीप दुबे, रवि सिंह, आशीष आर्य, विनोद यादव, विनय कुमार घोघरे, प्रवीण कुमार, सतेंद्र बहादुर सिंह, संजीव कुमारिया, गौरव साहू, चैतन्य प्रताप सिंह, यशवंत पटेल, संदीप कुमार शुक्ला, कृष्ण कुमार सेन, राजेश सिंह ठाकुर, सतीश कौशल, पुनीत सिंह, नीलेश चौबे, राजेंद्र कुमार बकोरिया, पंकज सिंह बिष्ट, विपिन वर्मा, जितेंद्र सिंह, मेहबूब कुरैशी, दिलीप कुमार पटेल, प्रदीप दुबे, मनोज मिश्रा शामिल हैं।

ये सभी पुलिसकर्मी दमोह, बालाघाट जिला बल के साथ इंदौर, दतिया, छिंदवाड़ा, भोपाल, सागर, रीवा में विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ हैं।

लोकायुक्त में 6 इंस्पेक्टर पदस्थ

publive-image

लोकायुक्त संगठन में जिन इंस्पेक्टर्स की नियुक्ति की गई है, उनमें सक्तूराम मरावी (जबलपुर), शशिकला मस्कुले (मंडला), दिनेश कुमार भोजक (रतलाम), आनंद चौहान (इंदौर), जितेंद्र यादव (पांढुर्णा) और कार्यवाहक निरीक्षक बलराम सिंह (ग्वालियर) शामिल हैं।

Advertisment

तीन निरीक्षक EOW में पदस्थ

publive-image

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में तीन पुलिस निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में पोस्टेड किया गया है। इनमें संजय शुक्ला, योगेंद्र सिसोदिया और पंकज द्विवेदी शामिल हैं। ये सभी जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में तैनात थे।

इन उप पुलिस अधीक्षकों को हटाया था लोकायुक्त से

जिन उप पुलिस अधीक्षकों को लोकायुक्त संगठन से पुलिस मुख्यालय भेजा गया, उनमें प्रवीण नारायण बघेल (इंदौर), बसंत श्रीवास्तव (उज्जैन), राजेश खेड़े (रीवा) और प्रमेंद्र कुमार सिंह (रीवा) शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: नए साल पर MP के नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल: सभी टाइगर रिजर्व में कोर एरिया की सभी सीटें बुक, टूरिस्ट का जबरदस्त रुझान

Advertisment

तीन दिन पहले हटाए गए निरीक्षक

लोकायुक्त संगठन से जिन निरीक्षकों को तीन दिन पहले पुलिस मुख्यालय में तबादला किया गया था, उनमें ये शामिल हैं-

  • मयूरी गौर (भोपाल)
  • नीलम पटवा (भोपाल)
  • भूपेंद्र कुमार दीवान (जबलपुर)
  • राजेश ओहरिया (इंदौर)
  • अराधना डेविस (ग्वालियर)
  • जियाउल हक (रीवा)

ये खबर भी पढ़ें: एमपी लोकायुक्त पुलिस में थोकबंद तबादले: लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह  इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को हटाया

Advertisment
MP Police Transfer Posting Lokayukta 28 policemen Posting Lokayukta 6 inspectors Posting Lokayukta Lokayukta Police Posting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें