MP Police Transfer: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लीक होने के बाद पुलिस महकमे में फेरबदल का दौर जारी है। रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 6 इंस्पेक्टर और 28 पुलिस कर्मियों को लोकायुक्त संगठन में पोस्टिंग दी गई है। साथ ही तीन निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में पदस्थ किया गया है।
इन 28 पुलिसकर्मियों को लोकायुक्त संगठन भेजा गया
जिन कर्मचारियों की सेवाएं लोकायुक्त संगठन में भेजी गई हैं, उनमें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, आरक्षक रामेश्वर निगवाल, प्रदीप दुबे, रवि सिंह, आशीष आर्य, विनोद यादव, विनय कुमार घोघरे, प्रवीण कुमार, सतेंद्र बहादुर सिंह, संजीव कुमारिया, गौरव साहू, चैतन्य प्रताप सिंह, यशवंत पटेल, संदीप कुमार शुक्ला, कृष्ण कुमार सेन, राजेश सिंह ठाकुर, सतीश कौशल, पुनीत सिंह, नीलेश चौबे, राजेंद्र कुमार बकोरिया, पंकज सिंह बिष्ट, विपिन वर्मा, जितेंद्र सिंह, मेहबूब कुरैशी, दिलीप कुमार पटेल, प्रदीप दुबे, मनोज मिश्रा शामिल हैं।
ये सभी पुलिसकर्मी दमोह, बालाघाट जिला बल के साथ इंदौर, दतिया, छिंदवाड़ा, भोपाल, सागर, रीवा में विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ हैं।
लोकायुक्त में 6 इंस्पेक्टर पदस्थ
लोकायुक्त संगठन में जिन इंस्पेक्टर्स की नियुक्ति की गई है, उनमें सक्तूराम मरावी (जबलपुर), शशिकला मस्कुले (मंडला), दिनेश कुमार भोजक (रतलाम), आनंद चौहान (इंदौर), जितेंद्र यादव (पांढुर्णा) और कार्यवाहक निरीक्षक बलराम सिंह (ग्वालियर) शामिल हैं।
तीन निरीक्षक EOW में पदस्थ
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में तीन पुलिस निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में पोस्टेड किया गया है। इनमें संजय शुक्ला, योगेंद्र सिसोदिया और पंकज द्विवेदी शामिल हैं। ये सभी जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में तैनात थे।
इन उप पुलिस अधीक्षकों को हटाया था लोकायुक्त से
जिन उप पुलिस अधीक्षकों को लोकायुक्त संगठन से पुलिस मुख्यालय भेजा गया, उनमें प्रवीण नारायण बघेल (इंदौर), बसंत श्रीवास्तव (उज्जैन), राजेश खेड़े (रीवा) और प्रमेंद्र कुमार सिंह (रीवा) शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: नए साल पर MP के नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल: सभी टाइगर रिजर्व में कोर एरिया की सभी सीटें बुक, टूरिस्ट का जबरदस्त रुझान
तीन दिन पहले हटाए गए निरीक्षक
लोकायुक्त संगठन से जिन निरीक्षकों को तीन दिन पहले पुलिस मुख्यालय में तबादला किया गया था, उनमें ये शामिल हैं-
- मयूरी गौर (भोपाल)
- नीलम पटवा (भोपाल)
- भूपेंद्र कुमार दीवान (जबलपुर)
- राजेश ओहरिया (इंदौर)
- अराधना डेविस (ग्वालियर)
- जियाउल हक (रीवा)
ये खबर भी पढ़ें: एमपी लोकायुक्त पुलिस में थोकबंद तबादले: लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को हटाया